एनएसए अजीत डोभाल पहुंचे महाकाल मंदिर, गर्भगृह की चौखट पर टेका मत्था

एनएसए अजीत डोभाल पहुंचे महाकाल मंदिर, गर्भगृह की चौखट पर टेका मत्था

brijesh parmar
उज्जैन। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल शनिवार देर शाम अति विशिष्ठ सुरक्षा व्यवस्था के तहत उज्जैन पहुंचे। वे देवास रोड सर्किट हाउस पर कुछ देर रुकने के बाद सीधे श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। महाकाल मंदिर में गर्भगृह की चौखट से ही उन्होंने भगवान के दर्शन किए। बाद में वे नंदी हाल में जाकर बैठे और कुछ देर शिव आराधना में लीन भी रहे।
शनिवार शाम को उज्जैन पहुंचे श्री डोभाल ने सर्किट हाउस में कुछ देर रूकने के बाद सुरक्षा व्यवस्था के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे। उनकी सुरक्षा में जिला पुलिस के अधिकारियों को भी लगाया गया था। श्री डोभाल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मंदिर के नंदी हाल तक उनके साथ रहे।उन्होंने गर्भगृह की चौखट के नजदीक खडे होकर भगवान के बाहर से ही दर्शन किए ।  इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी घनश्याम गुरु, आशीष पुजारी व दिनेश त्रिवेदी ने मंत्रोच्चारण के साथ उनका उन्होंने चौखट पर सिर रखकर भगवान को नमन किया। संभावना है कि वे भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन के उपरांत श्री महाकाल लोक का अवलोकन करने पहुंच सकते हैं यही नहीं वे रविवार तडके भगवान की भस्मआरती में भी शामिल हो सकते हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट