विजयभेरी यात्रा में बोले राहुल गांधी, भाजपा एआईएमआईएम कैंडिडेट को पैसा देती है

हैदराबाद, तेलंगाना में कांग्रेस की विजयभेरी यात्रा 19 अक्टूबर से जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार यहां जनसभाएं कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने कलवाकुर्थी में जनसभा की। उन्होंने कहा- भाजपा एआईएमआईएम कैंडिटेट को चुनाव लडऩे के लिए पैसा देती है। उन्होंने कहा- जहां भी कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ती है। वहां, एआईएमआईएम कैंडिटेट जादू से आ जाते हैं। भाजपा उनकी मदद करती है। बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम एक ही शक्ति हैं। उन्हें यहां 2 फीसदी वोट भी नहीं मिलेंगे।
18 अक्टूबर को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोड शो किया था
दो हफ्ते पहले यानी 18 अक्टूबर को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को तेलंगाना के मुलुगु जिले के रामप्पा मंदिर पहुंचे थे। यहां पूजा-अर्चना करने के बाद दोनों नेताओं ने रोड शो किया था। इसके बाद दोनों नेताओं ने महिलाओं सम्मेलन को संबोधित किया था। प्रियंका ने कहा था कि हमने तेलंगाना को जो गारंटी दी है, उस पर काम करना शुरू कर दिया है। साथ ही राहुल ने कहा कि केसीआर ने कई वादे किए, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने घोटालों की लाइन लगा रखी है। राहुल के दौरे से पहले 15 अक्टूबर को कांग्रेस राज्य में 55 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है। 119 सीटों वाले तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी। यहां पिछली बार दिसंबर 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे और तेलंगाना राष्ट्र समिति ने सरकार बनाई थी। चंद्रशेखर राव दूसरी बार सीएम बने थे।