उडान नहीं भर पाया राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर, शहडोल में बितानी पड़ेगी रात 

उडान नहीं भर पाया राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर, शहडोल में बितानी पड़ेगी रात 

gopal das bansal
शहडोल, लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए सोमवार को राहुल गांधी के शहडोल पहुंचे थे। जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी वापस जाने लगे तो उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई जिस कारण से वह उड़ान नहीं भर सका। जानकारी के अनुसार फ्यूल कम होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका जिस कारण से राहुल गांधी आज रात शहडोल में भी रूकेंगे। 

सूर्या इंटरनेशनल होटल में ठहराया गया

उन्हें शहडोल के सूर्या इंटरनेशनल होटल में ठहराया गया है। राहुल गांधी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

अब मंगलवार सुबह रवाना होंगे

मामले की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- मौसम खराब है। शहडोल में पानी और ओले गिरे हैं जिस कारण से फ्यूल आने में देरी होगी। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण ही राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकेगा। राहुल गांधी आज रात शहड़ोल में ही रूकेंगे। अब मंगलवार सुबह रवाना होंगे।

जबलपुर से फ्यूल मंगाया गया

शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने कहा कि फ्यूल की कमी के कारण राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर के लिए जबलपुर से फ्यूल मंगाया गया है। समय पर फ्यूल पहुंच जाता तो राहुल गांधी रवाना हो सकते थे लेकिन खराब मौसम और बारिश के कारण फ्यूल आने में देरी होगी। यही कारण है कि उनके रुकने का इंतजाम किया गया है।

सिवनी और शहडोल में बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने सिवनी और शहडोल में जनसभा को संबोधित किया। सिवनी और शहडोल की जनसभा में राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि इस देश के मालिक आदिवासी हैं। बता दें कि मंडला और शहडोल राज्य के आदिवासी बाहुल्य लोकसभा सीटें हैं। इन सीटों में पहले फेज में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट