भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ 

भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ 

भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ 

आवासीय शिविर में प्रथम दिवस 120 प्रशिक्षणार्थियों ने लिया भाग

जिला कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित

मंडला - भारतीय जनता पार्टी का जिला स्तरीय तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ जिसमें 120 प्रशिक्षणार्थियों शामिल हुए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार विभिन्न कार्यक्रमों व प्रशिक्षण के माध्यम से अपने कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षित करती है। प्रशिक्षण से कार्यकर्ता के व्यक्तित्व का निर्माण होता है जिसमें संगठन को लक्ष्य प्राप्ति में सहायता मिलती है। प्रशिक्षण में जिन विषयों पर चर्चा होगी उससे कार्यकर्ता वैचारिक रूप से न केवल मजबूत होगा बल्कि समाज में राष्ट्र निर्माण के कार्य में पूरी ताकत के साथ कार्य करेगा। उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लगातार जनसेवा के कार्यक्रम जन कल्याण के कार्यों में निरंतर सक्रियता ने कोरोनावायरस संकट में है साबित कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता विपरीत परिस्थिति में भी कार्य करने में सक्षम है। कार्यकर्ता सिर्फ राजनीति कार्यक्रमों में ही नहीं नहीं बल्कि समाज सेवा में भी हमेशा  प्रथम पंक्ति में खड़ा रहता है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि शुभारंभ सत्र पर जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें जिला संगठन प्रभारी विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, विधायक देव सिंह सैयाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती मरावी उपस्थित हुई। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति ने पारित राजनीतिक प्रस्ताव जनजाति गौरव दिवस व टीकाकरण विषय पर धन्यवाद प्रस्ताव का पारित किया गया।

भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म दिवेदी ने वर्ग की प्रस्तावना प्रस्तुत किया। प्रथम सत्र में भारत का बढ़ता सुरक्षा सामर्थ्य विषय पर वक्ता के रूप में मनेंद्र डांगा ने विस्तार से अपनी बात रखी। द्वितीय सत्र में भारत का वैश्विक परिदृश्य विषय पर श्रीमती साधना स्थापक ने अपने वक्तव्य प्रदान किए। सत्र के तीसरे वक्ता के रूप में केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने उपस्थित होकर 2014 के बाद आए युगांत कारी परिवर्तन विषय पर अपनी बात रखी। चौथे सत्र पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रणव पांडे ने प्रदान की।