रेल टिकट बुक करने के बदले नियम, जानें आईआरसीटीसी ने किया कौन सा बदलाव
नई दिल्ली, आईआरसीटीसी ने यात्रियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि उनकी वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो चुका है। अगर यह पूरा नहीं होगा तो यात्री ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इस वेरिफिकेशन प्रोसेस में ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर भी शामिल हैं।
नया नियम
जब भी यात्री टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी के पोर्टल पर जाते हैं तो उन्हें लॉगइन पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाता है। इसमें यात्रियों को अपनी ईमेल और फोन नंबर की जानकारी उपलब्ध करानी होती है। ये डिटेल्स वेरिफाई होने के बाद ही टिकट को बुक कराया जा सकता है।
कैसे वेरिफाई करें ई-मेल आईडी और फोन नंबर
सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी पोर्टल पर जाना होगा। फिर अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमें वेरिफिकेशन करना होगा। फिर आपको अपना रजिस्टर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
बता दें कि इस पेज के राइट साइड वेरिफिकेशन तो लेफ्ट साइड एडिट करने का ऑप्शन मौजूद है।अगर आप अपना ई-मेल आईडी या नंबर बदलना चाहते हैं तो आप इसे यहां से एडिट कर सकते हैं। सभी जानकारी को ठीक तरह से भरने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आ जाएगा। फिर इस OTP को पोर्टल पर डालें और मोबाइल नंबर को वेरिफाई करें। फिर इसी तरह ई-मेल को भी वेरिफाई करना होगा। बस आपका काम हो जाएगा।