भीनमाल में 54.83 करोड़ रुपए की लागत से होंगे सीवरेज कार्य, CM ने दी स्वीकृति

जयपुर। जालोर जिले के भीनमाल में 54.83 करोड़ रुपए की लागत से अपशिष्ट प्रबंधन में सीवरेज संबंधित कार्य कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रथम चरण के सीवरेज कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इससे भीनमाल में अपशिष्ट प्रबंधन संबंधी सुविधाएं विकसित होंगी।
श्री गहलोत की स्वीकृति के अनुसार, 54.83 करोड़ रुपए में से 13.44 करोड़ रुपए राशि स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत कन्वर्जेंस से खर्च किए जाएंगे। शेष राशि 41.38 करोड़ रुपए का वित्त पोषण आरयूडीएफ-द्वितीय से किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में भीनमाल सहित 5 शहरों में सीवरेज कार्य करवाये जाने की घोषणा की थी।