मगरा क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत चित्तौड़गढ़ के लिए 60 लाख के प्रस्ताव अनुमोदित: ग्रामीण विकास राज्य मंत्री

मगरा क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत चित्तौड़गढ़ के लिए 60 लाख के प्रस्ताव अनुमोदित: ग्रामीण विकास राज्य मंत्री

जयपुर। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटा राम देवासी ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि इस वर्ष बजट में मगरा क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 60 लाख रुपये की राशि के प्रस्ताव अनुमोदित किये गए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि निर्धारित मापदंडों को पूरा करने पर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में योजना के तहत नए गांव जोड़ने पर विचार किया जाएगा।

 ग्रामीण विकास राज्य मंत्री मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि मगरा क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत आने वाले पांच जिलों, ब्यावर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली एवं राजसमन्द में अब तक 38 करोड़ 97 लाख 10 हजार रुपये दिये गए हैं। इसमें से चित्तौड़गढ़ जिले को 66 लाख 46 हजार रुपये दिये गए हैं। इसी प्रकार भीलवाड़ा में 4 करोड़ 2 लाख 65 हजार, ब्यावर में 7 करोड़ 16 लाख 53 हजार, पाली में 3 करोड़ 71 हजार तथा राजसमन्द में 23 करोड़ 33 लाख 58 हजार रुपये दिये गए हैं।

      इससे पहले विधायक श्रीचन्द कृपलानी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री मंत्री ने कहा कि मगरा क्षेत्र विकास योजना राज्‍य के पांच जिलों ब्‍यावर , भीलवाडा, चित्‍तौडगढ, पाली एवं राजसमंद के एक हजार 746 गांवों में क्रियान्वित है। उन्होंने विधानसभावार गांवों की सूची सदन के पटल पर रखी। उन्होंने बताया कि जिला चित्‍तौडगढ में विगत तीन वर्षों में मगरा क्षेत्र विकास योजना के अन्‍तर्गत राशि रूपये 58.42 लाख के 24 कार्य स्‍वीकृत किये गये हैं। उन्होंने कार्यो का विवरण सदन के पटल पर रखा।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट