रोजगार की ट्रेनिंग के साथ युवाओं को हर माह 8000 रु.देगी शिवराज सरकार, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है, जिससे मध्यप्रदेश के युवाओं को 8000 रुपए प्रतिमाह मिलेगा, अच्छी बात यह है कि उन्हें 8 हजार रुपए महीने के साथ ही रोजगार से जोडऩे के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें, सीएम शिवराज सिंह चौहान की इस घोषणा से युवाओं के चेहरे खिल गए हैं।
युवा कौशल कमाई योजना
जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के बाद प्रदेश के युवाओं को सौगात देने के लिए युवा कौशल कमाई योजना की शुरुआत कर दी है, इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि उन्हें रोजगार के अवसर मिले, इस योजना के तहत जल्द ही युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। फिर चिन्हित युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान का उद्देश्य प्रदेश के हर युवा को रोजगार से जोडऩा है।
टेक्निकल ट्रेनिंग दी जाएगी
सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की जा रही कौशल कमाई योजना के तहत युवाओं को विभिन्न प्रकार की टेक्निकल ट्रेनिंग दी जाएगी, इस दौरान उन्हें 8000 रुपए महीना दिए जाएंगे, ताकि उन्हें इस दौरान अपने हाथ खर्च में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके बाद जब युवाओं की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी तो उन्हें निश्चित ही आसानी से नौकरी मिल जाएगी, इस योजना के तहत 1 जून से आवेदन शुरू हो जाएंगे और 1 जुलाई से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
रजिस्टे्रशन 1 जून से प्रारंभ हो जाएगा
इस योजना के तहत 15 से 29 साल के युवा पात्र होंगे, जिनका रजिस्टे्रशन 1 जून से प्रारंभ हो जाएगा, सीएम ने बताया कि इस योजना के तहत 1 जुलाई से पैसा मिलना भी शुरू हो जाएगा।
ट्रेनिंग के बाद प्राइवेट सेक्टर में नौकरी भी दिलाने का प्रयास करेगी सरकार
युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए मध्यप्रदेश युवा कौशल योजना शुरू की जा रही है, जिसके तहत युवाओं को इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, आईटी, बैंकिंग, सीए, सीएस, कला, कानून, मीडिया सहित अन्य ऐसी ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे युवा नौकरी भी कर सकेंगे और अच्छा होने पर खुद का काम भी शुरू कर सकेंगे। अच्छी बात यह है कि सरकार युवाओं की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद प्राइवेट सेक्टर से सम्पर्क कर नौकरी भी दिलाने का प्रयास करेगी।