शिवराज ने मप्र को 18 साल में चौपट प्रदेश बना दिया - कमलनाथ

शिवराज ने मप्र को 18 साल में चौपट प्रदेश बना दिया - कमलनाथ
शिवराज ने मप्र को 18 साल में चौपट प्रदेश बना दिया - कमलनाथ

शिवराज ने मप्र को 18 साल में चौपट प्रदेश बना दिया - कमलनाथ


वीरांगना रानी दुर्गावती को किया नमन-कांग्रेस की जनसभा में उमड़ा अपार जनसैलाब


मण्डला - मप्र में कुछ महीनों बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं इसे लेकर राजनीतिक दल लगातार अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को मण्डला जिला मुख्यालय में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जनसभा की, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ शामिल हुए। वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं जनसभा आयोजित करके कांग्रेस ने एक बड़ा संदेश आदिवासी समाज को दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस संगठन की मंडलम सेक्टर बैठक करके भी कांग्रेस ने यह दर्शाया है कि कांग्रेस का संगठन कितना मजबूत हो गया है और आने वाले चुनाव के लिए किस योजना से किस तरह तैयार है।

वीरांगना रानी दुर्गावती को अर्पित की श्रद्धाजंलि -
पराक्रम शौर्य और अदम्य साहस की प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। पुष्पांजलि माल्यार्पण के साथ आदिवासी रीति रिवाज के साथ प्रतिमा का पूजन भी किया गया।

पत्रकार वार्ता में हुए शामिल -
आज के दौर में बड़े नेता जहां पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आते हैं वहीं इसके उलट पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने हर कार्यक्रम के पहले पत्रकार वार्ता आयोजित कर प्रदेश के प्रमुख मुद्दों समस्याओं व स्तिथियों पर बात करते हैं। मण्डला में भी कमलनाथ जी ने पत्रकारों को संबोधित किया और उनके सवालों के भी जबाब दिए।

कांग्रेस का बैच मंत्रालय का गेट पास होगा -
पत्रकार वार्ता के पश्चात कमलनाथ जी सीधे सभा स्थल के नजदीक आयोजित मण्डला सेक्टर की संगठनात्मक बैठक में पहुंचे जहां उन्होंने मंडलम सेक्टर पदाधिकारियों व ब्लॉक अध्यक्षों से संगठनात्मक सवाल पूछे और काम करने के लिए अपना मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि मंडलम सेक्टर बीएलए ये हमारी रीढ़ हैं इन्हीं से चुनाव जीत का रास्ता तय होता है। अब समय बदलाव का है और सरकार बदलने के साथ ही हर कांग्रेस कार्यकर्ता का मान सम्मान बढेगा। कांग्रेस कार्यकर्ता के सीने के में लगा बैच ही मंत्रालय का गेट पास होगा। इसके अलावा उन्होंने संगठन संबंधी अनेक विषयों पर पदाधिकारियों से चर्चा की।


शिवराज ने 18 साल में मप्र को चौपट प्रदेश बना दिया -
मंडलम सेक्टर की बैठक के बाद कमलनाथ जी सीधे जनसभा में पहुंचे जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधायकगण सहित कांग्रेस के समस्त विभागों प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत के पश्चात कांग्रेस जिलाध्यक्ष एड राकेश तिवारी, बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, जिला प्रभारी दिनेश यादव, डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम, जबलपुर विधायक लखन घनघोरिया ने जनसभा को संबोधित किया और सभी ने प्रदेश में कांग्रेसी की सरकार बनाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस का चुनावी व संगठनात्मक मॉड्यूल बुनियाद व रणभेरी का भी विमोचन किया गया। इस जनसभा में पूरे जिले से लगभग 10 हजार से भी अधिक लोग अपने नेता को सुनने पहुंचे थे। अंत मे कमलनाथ जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले 18 सालों में शिवराज ने मप्र को चौपट प्रदेश बना दिया है। युवाओं का रोजगार चौपट, नागरिकों की सुरक्षा चौपट, लोगो की आर्थिक उन्नति चौपट, महिला सुरक्षा चौपट, चारो तरफ से चौपट ही चौपट। भ्रष्टाचार अराजकता भाजपा शासन की पहचान बन गया है। आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं उनके अधिकारों का हनन हो रहा है, मण्डला में रोजगार के अभाव में पलायन बढ़ गया है, मण्डला का विकास भी चौपट हो गया है। मेरा मण्डला से पुराना नाता है, 40 साल पहले जब मैं मण्डला आया था तो यहां हालात अलग थे यहाँ से मेरा लगाव बहुत पुराना है। आज देश मे हमारी संस्कृति पर हमला हो रहा है, मणिपुर में पिछले कई दिनों से दंगे हो रहे हैं, आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ रहा है लेकिन भाजपा की सरकारों को न तो कुछ दिखाई देता है और न ही कुछ सुनाई देता है। आज समय आ गया है कि हम अपने सामने वर्तमान की सच्चाई को रखें और उसे देखने के बाद सरकार चुनें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि किसान बिना दाम के तो शिवराज जी आप किस काम के। शिवराज जी आपने प्रदेश को बेरोजगारी दी, महंगाई दी, भ्रष्टाचार दिया, माफिया दिए, आदिवासियों पर अत्याचार दिए और घर घर शराब दी। हमने अपनी 15 महीनों की सरकार में आदिवासियों के लिए काम किया, किसानों के लिए काम किया, बेरोजगारो के लिए काम किया लेकिन हमारी सरकार गिरा दी गई। शिवराज जी आप नौजवानों की आवाज नही सुन सकते, इनके कान नहीं चलते, हाथ नहीं चलते लेकिन इनका मुंह बहुत चलता है। 18 साल बाद इन्हें किसान महिलाएं और नागरिक याद आये हैं लेकिन अब ये सब नहीं चल पाएगा, जनता समझ चुकी है। हमने प्रदेश के लोगों को वचन दिया है कि हमारी सरकार बनेगी तो हम 500 रुपये में गैस सिलिंडर देंगे, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देंगे, किसानों का कर्जा माफ करेंगे, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देंगे, 100 यूनिट बिजली बिल माफ करेंगे और 200 यूनिट का बिल हाफ करेंगे। हम जनता के लिए काम करेंगे प्रदेश को समृद्ध प्रदेश बनाएंगे।

पूर्व जिलाध्यक्ष के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना -
कार्यक्रम के पश्चात कमलनाथ जी पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्व संजय सिंह परिहार के घर पहुंचे जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की साथ ही हर परिस्थिति में प्रत्येक संभव सहयोग देकर परिवारजनों का ढाढस भी बंधाया।  

जिलाध्यक्ष ने जताया आभार -
कांग्रेस जिलाध्यक्ष एड राकेश तिवारी ने इतनी बड़ी संख्या में जिले के कोने कोने से आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन का आभार ज्ञापित किया। साथ ही कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, पत्रकार गणों सहित सभी का धन्यवाद किया एवं इसी तरह सहयोग करते रहने की अपील भी की।