11वीं शताब्दी की प्रतिमाओं को देखकर विद्यार्थियों हुए प्रसन्न

11वीं शताब्दी की प्रतिमाओं को देखकर विद्यार्थियों हुए प्रसन्न

11वीं शताब्दी की प्रतिमाओं को देखकर विद्यार्थियों हुए प्रसन्न

पुरातत्व संग्रहालय के भ्रमण से जिले के इतिहास से हुआ परिचय 

मंडला - जिले का अनुपम धरोहर पुरातत्व संग्रहालय जो कि इस जिले के इतिहास का परिचय कराता है। मंडला जिला इतिहास से भरा हुआ ऐतिहासिक स्थल है। दूर दराज स्थान पर भी अनेक ऐसे महलों व मंदिरों के आसपास खेतों एवं नदियों के तटो लाए गये। मूर्तियों का कलेक्शन एवं दीवारों की मीनार तथा फॉसिल पार्क का जीवाश्म पादप तथा राष्ट्र की आजादी में दिए गए। जिले के स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी तथा मंडला जिले के नर्मदा के तट पर पाए जाने वाले सभी मंदिरों की जानकारी के साथ में हमारे राजा महाराजाओं के द्वारा युद्ध में उपयोग किए जाने वाले हथियार जैसे पुरातत्व संग्रहालय में संग्रह किया गया है। उसे देखकर विद्यार्थियों में कोतुहल मचा इस अवसर पर सभी छात्र डायनासोर के अंडे तथा जीवाश्म बनने की वैज्ञानिक प्रक्रिया को देखकर रोमांचित हुए। प्रसन्न होकर सभी छात्रों ने कहा कि हमारे मंडला शहर के अंदर इतनी अनोखी व दुर्लभ सुंदर एवं पुरातात्विक अवशेष हैं फिर भी हम दर्शन नहीं कर पाए लेकिन विद्यालय के द्वारा किए गए आज के हेरीटेज क्लब के शैक्षणिक भ्रमण जिला प्रशासन की मदद से विद्यार्थियों का भ्रमण करा कर हमें जिले का संपूर्ण ज्ञान प्राप्त हुआ। सूपखार एवं झुलपुर से लाई गई 11वीं एवं 12वीं शताब्दी 1000 वर्ष पुरानी पत्थर की  प्रतिमाओं को विद्यार्थियों ने देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद मंडला डी ए टी सी सी के प्रोजेक्ट ऑफिसर कपिल तिवारी ने विद्यार्थियों को पर्यटन के महत्व को समझाते हुए विद्यार्थियों को अवगत कराया कि कलेक्टर मंडला के दिए गए निर्देश के अनुसार अनेक स्थलों का सौंदर्यीकरण  एवं विकास का कार्यक्रम किया जा रहा है ताकि पर्यटन के विकास में योगदान प्राप्त हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यटन स्थल पर जाकर एवं पुरातत्व संग्रहालय में अपने परिवार एवं मित्रों के साथ पुनः आकर यहां से ज्ञान प्राप्त कर अपने कैरियर को सशक्त बनाएं। 

कार्यक्रम में श्रीमती सुलोचना मरावी, बिंदु धुर्वे एवं मनीष पुरातत्व संग्रहालय कर्मचारी के द्वारा विद्यार्थियों को पुरातत्व के महत्व एवं इतिहास के अनेक प्रश्नों की भूमिका को विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थित इंटेक के वरिष्ठ सदस्य एवं पुरातत्व सदस्य राजेश छतरी ने अवगत कराया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मंडला जिले में पाए जाने वाले अनेक स्थलों में विद्यार्थियों को ले जाकर उन्हें परिचय करना एवं बौद्धिक विकास के साथ-साथ स्थानीय इतिहास की जानकारी विद्यार्थियों को होना अति आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने अवगत कराया कि कलेक्टर महोदय के विशेष निर्देशन पर विशिष्ट विद्यालयों व महाविद्यालय में हेरीटेज क्लब का गठन किया जावेगा तथा उनमें ऐतिहासिक एवं पुरातत्व व पर्यटन के विकास के साथ-साथ विद्यार्थियों में जागरूकता लाई जाएगी तथा इन स्थलों का भ्रमण के लिए प्रोत्साहन किया जाएगा। कार्यक्रम में फादर जोसेफ प्रिंसिपल एवं प्रबंधक तथा वाइस प्रिंसिपल शैलेश पटेल, प्राचार्य भारत ज्योति विद्यालय मंडला संतोष रजक, फारूक तथा मोनिका एवं प्रिया यादव, मनीष उपस्थित थे। अंत में सभी विद्यार्थियों ने संग्रहकर्ता व पुरातत्व के प्रथम जनक डॉक्टर धर्मेंद्र प्रसाद सांख्यिकी अधिकारी के किए हुए कार्यों को एवं उनकी मेहनत के लिए सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके साथ ही सभी छात्रों से अपील की गई कि यदि उन्हें पुराने अवशेष आसपास दिखाई देते हैं तो वह जिला प्रशासन अथवा पुरातत्व विभाग को सूचना अवश्य दें ताकि भविष्य की पीढ़ी के लिए उन्हें सुरक्षित किया जा सके। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट