शहडोल मे बोले शिवराज- मैं मुख्यमंत्री जनता की सेवा करने के लिए हूं

अनाथ खुशबू का संपूर्ण खर्चा उठाएंगे सीएम
शहडोल, सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को शहडोल जिले की जयसिंहनगर और जैतपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। सीएम शिवराज ने जयसिंहनगर विधानसभा अंतर्गत अंतरा गांव में मां कंकाली देवी का दर्शन किया। उसके बाद जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के भठिया पहुंचे और मां सिंहवाहिनी देवी का दर्शन और पूजन अर्चन किया। दोनों ही स्थानों पर सीएम शिवराज ने जनसभा को संबोधित किया। भठिया में जैतपुर सीट से उम्मीदवार जयसिंह मरावी को फिर से मंत्री बनाने का संकेत सीएम शिवराज ने मंच से ही दे डाला। वहीं भठिया में मातारानी का लोक बनाने की मांग पर सीएम शिवराज ने कहा कि अभी आचार संहिता है इस कारण घोषणा नहीं कर सकता लेकिन मातारानी का आदेश हुआ है तो यह काम भी पूरा होगा। सीएम शिवराज सिंह ने कहा मैं मुख्यमंत्री इसलिए नहीं हूं कि सत्ता के सिंहासन पर बैठकर केवल आनंद उठाऊं, जनता की बेहतर से बेहतर सेवा कर पाऊं, इसलिए मैं मुख्यमंत्री हूं। मुझे कंकाली मैया ने यही कहा कि तेरे लिए तो तेरी जनता ही भगवान है।
मैं राख के ढेर से भी उठकर जनता की सेवा करूंगा
अंतरा और भठिया में जनसभा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि कांग्रेस वाले मुझसे बड़े परेशान हैं। कई तो कह रहे हैं मामा का श्राद्ध हो गया है, लेकिन सुन लो मामा ऐसे नहीं जाने वाला है। मैं राख के ढेर से भी उठकर जनता की सेवा करूंगा। वहीं भठिया में कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कमलनाथ ने पहले राहुल गांधी से झूठ बुलवाया कि किसानों का कर्जा माफ कर देंगे, अब प्रियंका गांधी से कुछ भी बुलवा रहे हैं। बच्चों की शिक्षा को लेकर प्रियंका गांधी भी झूठ बोल रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेसी आजकल बड़े परेशान हैं। कहते हैं कि हम चुपचाप पैसा डाल देंगे। भैया हम पैसा डाल रहे हैं तुम्हें दिक्कत क्या है। तुमने तो कभी डाले नहीं। मैंने लाड़ली बहन योजना बनाई तो कहने लगे ये तो वैसे ही है, फिर कहने लगे ज्यादा नाम ही नहीं आएंगे, फिर कहे पैसा नहीं देंगे, फिर कहे हजार ही देंगे, फिर कहने लगे बढ़ाएंगे नहीं। लेकिन आज प्रदेश में सवा करोड़ लाड़ली बहनें बन चुकी हैं, जिनका नाम छूट गया है, उनके नाम भी जोड़े जाएंगे।
अनाथ खुशबू का संपूर्ण खर्चा उठाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री ने अंतरा में भरी सभा में एक मासूम बच्ची को बुलाया। उस बच्ची का नाम खुशबू है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अपने परिवार की बेटी है। खुशबू के माता पिता का स्वर्गवास हो गया है। यह मेरी बेटी है और मामा के रहते यह बेटी अनाथ कैसे रह सकती है। माता पिता नहीं तो खुशबू का मामा तो है। मेरी बेटी खुशबू चिंता मत करना। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी आचार संहिता है, लेकिन मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है कि खुशबू की संपूर्ण व्यवस्था मामा करेगा। ताकि इसकी जिंदगी में कोई कष्ट-तकलीफ और परेशानी न रहे।