भोपाल में उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के अधिकारियों का सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण

भोपाल में उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के अधिकारियों का सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण

भोपाल, केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सहयोग से भोपाल में गुरूवार को "एलिस सॉफ्टवेयर फॉर नार्थ एण्ड सेंटर जोन" पर मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्य के नोडल अधिकारियों का दो दिवसीय संयुक्त प्रशिक्षण प्रशासन अकदमी में शुरू हुआ। भारतीय पशु चिकित्सा परिषद नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. उमेश चन्द्र शर्मा ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। सलाहकार केन्द्र सरकार डॉ. सुमेध नगरारे, मुख्य वैज्ञानिक आईसीएआर डॉ. प्राची मिश्रा, संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ. आरके मेंहिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के लगभग 150 प्रतिभागी सम्मलित हो रहे हैं। प्रशिक्षण से देश में पशुपालन के क्षेत्र में दूध उत्पादन और दुग्ध उत्पादों के विधिवत डाटा संग्रहण और देश की जीडीपी में पशुपालन के माध्यम से दिये जा रहे है योगदान को रेखांकित करने में सहायता मिलेगी। सभी प्रकार के डाटा का डिजिटलाईजेशन किया जा सकेगा। इससे पशुपालन से रोजगार के अवसर उत्पन्न करने, उद्यमिता विकास, पशुपालकों के हित की योजनाओं, परियोजनाओं के निर्धारण आदि में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियकांत पाठक और समन्वय डॉ. अनुपम अग्रवाल द्वारा किया गया।     

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट