विधानसभा अध्यक्ष रीवा, शिवराज भोपाल में करेंगे ध्वजारोहण
भोपाल। मध्यप्रदेश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष रीवा में झंडावंदन करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे। अन्य जिलों में प्रभारी मंत्री एवं कलेक्टर झंडावंदन करेंगे। जिलों में मंत्री, कलेक्टर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।