RTO: कार्य में जानकारी नहीं देने पर 94 बसों के परमिट-फिटनेस निरस्त
भोपाल
राजधानी के आधा दर्जन स्कूल-कॉलेजों पर क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने चुनाव कार्य में वाहनों की जानकारी नहीं देने पर सख्ती की है। उन्होंने इन स्कूलों के 94 बसों के परमिट, फिटनेस और लीज अनुबंध निरस्त कर दिए हैं। आरटीओ भोपाल लगातार इन स्कूलों से चुनाव कार्य को लेकर बसों के ड्राइवर-कंडक्टर की जानकारी मांग रहा था, लेकिन ये संस्थान समय पर जानकारी ही उपलब्ध नहीं करा रहे थे। इस कारण आरटीओ भोपाल ने यह कार्रवाई की है। अफसरों के अनुसार इस मामले में कार्रवाई जारी है। कई स्कूल और कॉलेजों की बसों को लेकर चुनाव के अनुसार जानकारी मांगी जा रही है, जो इस पर काम नहीं कर रहे हैं उन पर आगे भी सख्ती होगी।
आरटीओ भोपाल ने ओरिएंटल इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, रायसेन रोड की 31 बसें, एनआरआई कॉलेज, रायसेन रोड की 12, लक्ष्मीपति इंस्टीट्यूट, रायसेन रोड की 5, सैम कॉलेज की 5, एसआईआरटी अयोध्या नगर की 30 और सेंट जोसेफ को-एड स्कूल की 11 बसों के परमिट, फिटनेस और लीज अनुबंध निरस्त कर दिए हैं। गौरतलब है कि परिवहन विभाग को भोपाल सहित आसपास के जिलों में चुनाव संबंधी कार्य के लिए एक हजार से अधिक वाहनों की जरुरत है। इस पर वे वाहन मालिकों को नोटिस देकर वाहन के संबंध में जानकारी तलब कर रहे हैं। 26 नवंबर से ये वाहन अधिग्रहित किए जाएंगे।