8.50 करोड़ की लागत से बनेगा राज्य स्तरीय बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय, CM गहलोत ने दी स्वीकृति
जयपुर। जयपुर स्थित राज्य स्तरीय बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय के भवन निर्माण पर 8.50 करोड़ रुपये व्यय किये जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसके लिये स्वीकृति प्रदान की है। श्री गहलोत द्वारा दी गई स्वीकृति के अनुसार आधुनिक मशीनरी, औजार एवं संयंत्रों समेत अन्य कार्यों के लिए भी 2.30 करोड़ का अतिरिक्त बजट प्रावधान किया गया है। चिकित्सालय के भवन निर्माण एवं आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता होने से पशुओं का उपचार बेहतर तरीके से हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में इस सम्बन्ध में घोषणा की थी।