पहली बार बोलीं स्वाति मालीवाल, कहा-मुझे लातों से मारा, केजरीवाल के पीए विभव पर FIR दर्ज  

पहली बार बोलीं स्वाति मालीवाल, कहा-मुझे लातों से मारा, केजरीवाल के पीए विभव पर FIR दर्ज  

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी है। शिकायत में मालीवाल ने कहा कि विभव ने मुझे थप्पड़ मारा, लातों से मारा। मेरे पेट में मारा। इतना ही नहीं मेरी शरीर पर हमला किया। स्वाती की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पूर्व पीए विभव कुमार के खिलाफ एपफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506, 509 और 323 के तहत एपफआईआर दर्ज की है।  

पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्वाति ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके शरीर पर कई बार हमला किया। स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब वह ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थीं, उसी समय विभव ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। बिना किसी उकसावे के उन पर हमला किया गया है।

स्वाति मालीवाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि मेरे साथ जो हुआ, वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। 

दिल्ली पुलिस की एक टीम गुरुवार (16 मई) को स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंची थी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाह के नेतृत्व में 2 सदस्यीय टीम ने मालीवाल का बयान दर्ज किया। बता दें कि इस मामले में विभव कुमार को भी राष्ट्रीय महिला आयोग ने शुक्रवार (कल) तलब किया है।  

क्या है मामला?

पुलिस सूत्रों के अनुसार 13 मई को सीएम हाउस से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल आई थी। इसमें कॉल करने वाले ने कहा कि 'अभी मैं सीएम के घर पर हूं। उन्होंने मुझे अपने पीए विभव कुमार से पिटवाया है।' फोन कॉल के बाद मालीवाल सोमवार सुबह ही सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन भी गईं, लेकिन तब उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी। तब वह बिना शिकायत दिए थाने से लौट गई थीं। कथित बदसलूकी की बात सामने आने के बाद भी मालीवाल की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं दिया गया है। हालांकि AAP सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की बात कबूली थी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट