जन-जन तक पहुंचे राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ: उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा

जन-जन तक पहुंचे राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ: उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा

जयपुर। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सोमवार को फागी पंचायत समिति  में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने सभी विभागों केे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।  उन्होंने अधिकारियों को राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिये। बैठक में डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र के लंबित विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करें एवं स्वच्छ भारत मिशन, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विभागीय फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।

उप मुख्यमंत्री  ने फागी  विकास अधिकारी से पंचायत समिति  में प्रक्रियाधीन और निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी ली।  उन्होंने सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग को उपखण्ड  में चल रहे सड़कों निर्माण े कार्यों को समय पर पूरा करवाने के निर्देश दिये। जेवीवीएनएल के सहायक अभियंता  से उपखण्ड में बिजली आपूर्ति की रिपोर्ट लेकर स्थगन व अन्य कारणों की वजह से लंबित कृषि कनेक्शनों को आपसी समझाइश से पूरा करने, विद्युत कनेक्शनों से वंचित घरों में कनेक्शन करने एवं पीएम सूर्य घर योजना के बारे में लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक लोगों को सौर ऊर्जा से लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने पीएचईडी के सहायक अभियंता से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की जानकारी लेकर खराब हैंडपंपों को सही करने, कुओं को चालू करने एवं पानी की नियमित आपूर्ति करने के निर्देश दिये। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, फागी से नगर पालिका के कार्यों की समीक्षा कर कस्बे में विकास कार्य, कस्बे के सौंदर्यकरण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से जरूरतमंदों को लाभान्वित करने तथा फागी कस्बे में नियमित रूप से साफ-सफाई कर कचरे के निस्तारण  के निर्देश दिये।

उप मुख्यमंत्री ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी से उपखण्ड के सभी अस्पतालों की स्थिति की समीक्षा कर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का सभी पात्रों को लाभ दिलवाने, गर्मी के मौसम के मध्यनजर मेडिकल टीमों का गठन कर लागों की नियमित  जांच कर आवश्यक दवाइयां देने के निर्देश दिये । उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयपुर को उप जिला अस्पताल, फागी में सोनोग्राफी के चिकित्सक के रिक्त  पद  को भरने के निर्देश दिए।

उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को हर सप्ताह बैठक आयोजित कर सभी विभागों की प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाने के निर्देश दिये। साथ ही सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को विकसित राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने एवं सुशासन हेतु समय पर विभागीय कार्य करने के निर्देश दिए।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार