बेटियों को आगे बढ़ाने की जरूरत: सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार

बेटियों को आगे बढ़ाने की जरूरत: सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार

जयपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने बताया की बेटियों को हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए, चाहे खेल, शिक्षा या स्वरोजगार हो। भीलवाड़ा जिले के मांडल में मारू बुनकर समाज द्वारा आयोजित  राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता एवं भामाशाह सम्मान समारोह में भाग लेते हुए डॉ. मंजू बाघमार ने विश्वास दिलाया कि समाज के उत्थान एवं प्रगति के लिए त्वरित गति से विकासशील कार्य करवाए जाएँगे।

समारोह में समाज के उन भामाशाहों का सम्मान किया गया। तीन दिनों तक चली क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान व मध्यप्रदेश की 25 टीमों ने भाग लिया। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में रश्मी प्रधान  दिनेश बुनकर, प्रशांत मेवाड़ा,   सरपंच भगवान गुर्जर एसडीएम संजना जोशी, पुलिस उपाधीक्षक मेघा गोयल व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।