रतलाम में सड़क किनारे बैठे लोगों को ट्रक ने कुचला, 5 की मौत, कई घायल 

रतलाम में सड़क किनारे बैठे लोगों को ट्रक ने कुचला, 5 की मौत, कई घायल 

amit nigam

रतलाम। रतलाम में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में 5 लोगों की जान चली गई। हादसा शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर सातरुंडा चौराहे पर हुआ। बताया जा रहा है कि यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। कुल 10 घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। 

टायर फटने से बेकाबू हो गया ट्राला
घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर व एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। रतलाम से 30 किलोमीटर दूर रतलाम- लेबड़ फोरलेन पर ग्राम सातरुंडा के पास चौराहे पर यह बड़ा हादसा हुआ। बताया जाता है कि टायर फटने से ट्राला बेकाबू हो गया था। इस दौरान वाहन ने करीब डेढ़ दर्जन करीब लोगो को अपनी चपेट में ले लिया। घायलों को रतलाम जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है। सड़क हादसे में पांच के शव जिला अस्पताल भेजे गए हैं। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए हैं।

लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला 
प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार ट्राले की गति काफी तेज थी। अचानक अनियंत्रित होकर ट्राले ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया। लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और वे ट्राले की चपेट में आ गए। मौके पर हादसे के शिकार लोगों के क्षतविक्षत शव पड़े हैं। 

इंदौर की ओर भैंस लेकर जा रहा था ट्रक 
जानकारी के अनुसार रतलाम से इंदौर की ओर भैंस लेकर जा रहा ट्रक शाम करीब 4:40 बजे सातरूंडा चौराहे पर अनियंत्रित हो गया और फोरलेन पर जा रहे बाइक सवारों सहित किनारे पर बने यात्री प्रतीक्षालय के पास बैठे लोगों को भी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मचने के साथ हाहाकार मच गया। आसपास जमा लोगों ने एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। घटना की वजह ट्रक का टायर फटना बताई जा रही है। घायलों व मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अमले को भी अलर्ट किया गया है। प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी मौके व अस्पताल में पहुंचे हैं। 

इसे भी देखें

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट