मुरैना में दो लड़ाकू विमान, भरतपुर में एक चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश, एक की मौत, दो घायल

मुरैना में दो लड़ाकू विमान, भरतपुर में एक चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश, एक की मौत, दो घायल

मुरैना। मुरैना में लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों लड़ाकू विमान अभ्यास कर रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। इससे कुछ देर पहले ही यूपी के आगरा से उड़ान भरने वाला एक हेलीकॉप्टर राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्छैन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

इसे भी देखें

कृषि यंत्रों पर 50% तक सब्सिडी दे रही है मप्र सरकार, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

मड़वाली माता के पास हुआ हादसा  

जानकारी के मुताबिक, विमान हादसा पहाड़गढ़ से करीब पांच किमी दूरी निरार रोड पर मड़वाली माता के पास हुआ है। पहाड़गढ़ क्षेत्र के लोगों को जंगल में तेज आवाज सुनाई दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां पर विमान का मलबा पड़ा हुआ था और उसमें आग लगी हुई थी। हादसे की खबर पाते ही प्रशासन घटनास्थल पर रवाना हो गया।

इसे भी देखें

8000 हो सकती है पीएम किसान सम्मान निधि की राशि

हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका 

विमान हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों के घायल होने की खबर है। रक्षा सूत्रों ने ये भी बताया कि दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई ठिकाने से उड़ान भरी थी। वहां अभ्यास चल रहा था।

इसे भी देखें

अब मिट्टी नहीं हवा में उगाएं आलू, बंपर उत्पादन के साथ होगा तगड़ा मुनाफा

दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए

मुरैना के कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। हादसे के बाद वायुसेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी है। जो यह देखेगी कि क्या दोनों विमान आपस में टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं या फिर किसी और कारण से। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के दौरान सुखोई 30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था। बताया जा रहा है कि 2 पायलट सुरक्षित हैं जबकि एयरफोर्स का एक हेलिकॉप्टर तीसरे पायलट की लोकेशन पर पहुंच रहा है। 

इसे भी देखें

गर्मी में मूंग की खेती किसानों के लिए बरदान, जानिए कब और कैसे करें

राजस्थान के भरतपुर में एक चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश

इससे कुछ देर पहले ही यूपी के आगरा से उड़ान भरने वाला एक हेलीकॉप्टर राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्छैन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  गनीमत रही है कि रिहाइशी इलाके में ये प्लैन क्रैश नहीं हुआ।  डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि भरतपुर में एक चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया।  पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट