केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की
काजयपुर। केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव आज जगन्नाथ मंदिर, त्रिपोलिया महादेव मंदिर एवं बाबा भर्तृहरि मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री ने देश व प्रदेश में अच्छी वर्षा होने की प्रार्थना कर कहा कि अच्छी वर्षा होने से अन्नदाता किसान की अच्छी फसल होती है व अमृत रूपी जल प्राप्त होता है जिससे देश में खुशहाली आती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प जनसहभागिता के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अलवर जिले के सर्वांगीण विकास में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं रखी जाएगी।