MP के स्‍कूली पाठ्यक्रम में जुडेगा वीर सावरकर का अध्‍याय,  क्रांतिकारियों के बारे में भी पढ़ेंगे बच्‍चे 

MP के स्‍कूली पाठ्यक्रम में जुडेगा वीर सावरकर का अध्‍याय,  क्रांतिकारियों के बारे में भी पढ़ेंगे बच्‍चे 

भोपाल। प्रदेश के स्‍कूली पाठ्यक्रम में वीर सावरकर के अध्‍याय को शामिल किया जाएगा। बच्‍चे भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जैसे क्रांतिकारियों के बारे में भी पढ़ेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसे लेकर बयान भी दिया है, जिसके बाद से सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस ने इस पर प्रदेश सरकार को तंज कसते हुए बीजेपी को एक चौथाई सच दिखाकर भ्रामक जानकारी देने का काम ना करने की सलाह दी है

गीता, वेदों, रामायण का संदेश बच्चों तक पहुंचाने का काम करेंगे
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि हमने तय किया कि भारत की ज्ञान परंपरा के आधार पर गीता, वेदों, रामायण का संदेश समाज को ऊर्जा देने वाले ज्ञान को हम फिर से बच्चों तक पहुंचाने का काम करेंगे। महापुरुषों, भगवान परशुराम, बुद्ध, महावीर, गुरु गोविंद सिंह, महाराणा प्रताप, वीर सावरकर, अम्बेडकर, अब्दुल कलाम, सैनिकों, वैज्ञानिकों का जीवन पढ़ाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत काम करेंगे। वहीं कांग्रेस के विरोध पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ वोट चाहिए, लेकिन उन्हें इतिहास पढ़ना चाहिए और फिर से स्कूलों में जाना चाहिए तब उन्हें भारत का इतिहास समझ आएगा।

सावरकर पहले लेखक थे, जिन्होंने 1857 के आंदोलन को 'स्वतंत्रता संग्राम' कहा था
स्‍कूल शिक्षा राज्‍यमंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा कि वीर सावरकर पहले लेखक थे, जिन्होंने 1857 के आंदोलन को 'स्वतंत्रता संग्राम' कहा था। भारत की आज़ादी में उनका अपूरणीय योगदान है और इसलिए उनको सम्मान मिलना चाहिए। दुर्भाग्य से कांग्रेस ने भारत के सच्चे क्रांतिकारियों के बारे में नहीं पढ़ाया। विदेशी आक्रांताओं को महान लिखा गया। हम सच्चे नायकों की जीवनियां शामिल करेंगे और नए पाठ्यक्रम में वीर सावरकर, भगवद्गीता संदेश, भगवान परशुराम, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु और अन्य शामिल होंगे।

इन क्रांतिकारियों को भी किया जाएगा शामिल
मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि हम सच्चे नायकों की जीवनियां शामिल करेंगे और नए पाठ्यक्रम में वीर सावरकर, भगवद गीता संदेश, भगवान परशुराम, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु और अन्य शामिल होंगे। इन्हें बच्चों को पढ़ाया जाएगा।

कांग्रेस ने भ्रामक जानकारी न फैलाने की कही बात
इसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी को भ्रामक जानकारी ना फैलाने की बात कही है। वीर सावरकर के पाठ पर पर गरमाई सियासत के बीच कांग्रेस ने कहा कि सरकार पूरा इतिहास पढ़ाए, ताकि बच्चे इतिहास को लेकर गुमराह ना हो और उसमें यह भी लिखा जाए कि उन्होंने किस कारण से माफी मांगी थी। किस प्रकार से सावरकर ने जेल से आजाद होने के बाद देश की आजादी के आंदोलन में भाग नहीं लिया और अंग्रेजों की सेना में भर्ती करने के लिए कैंप लगाए। कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी एक चौथाई सच दिखाकर भ्रामक जानकारी देने का काम ना करें। बच्चों को यह भी बताया जाए कि 100 साल के आजादी के आंदोलन में सावरकर की क्या भूमिका रही है। यह काम विशेषज्ञ, शिक्षाविदों का है और पूरा किताबों में पूरा इतिहास लिखा जाना चाहिए।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट