उपराष्ट्रपति ने राज्यपाल को फोन कर जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दी
जयपुर। उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र को फोन कर जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। उपराष्ट्रपति ने उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।
विभिन्न प्रदेश के राज्यपालो ने भी बधाई दी
जन्मदिन के अवसर पर राज्यपाल श्री मिश्र को असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित विभिन्न राज्यपालो एवं गणमान्यजनों ने जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनायें दी।