छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर वोटिंग आज, 223 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत
रायपुर, छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मंगलवार को वोट डाले जाएंगे। इनमें बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव लोकसभा की 8 सीटों पर होगा। मतदान करने के लिए मतदाता अपने वोटर आईडी कार्ड के अलावा भी 12 दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पोलिंग बूथ पर ये दस्तावेज भी मान्य होंगे। इन्हें दिखाकर वोटर इन दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर मतदान कर सकेगा।
पहले चरण की सीटों में राजनांदगांव, खुज्जी, डोंगरगांव, खैरागढ़, कवर्धा, जगदलपुर व पंडरिया अनारक्षित हैं। एसटी सीटों में कोंटा, कांकेर, भानूप्रतापपुर, कोंडागांव, बस्तर, अंतागढ़, बीजापुर, केशकाल, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा व मोहला- मानपुर हैं। इनमें डोंगरगढ़ ही एकमात्र सीट है, जो एससी के लिए आरक्षित है।
10-10 सीटों पर अलग-अलग समय में मतदान
पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इनमें अधिकतर सीटें नक्सल प्रभावित हैं। इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान के लिए अलग-अलग समय जारी किया गया है। इसके तहत 10 सीटों पर मतदान के लिए 8 घंटे सुबह 7 बजे से 3 बजे तक और बाकी की 10 सीटों पर 9 घंटे सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
सुबह 7 से 3 बजे तक इन सीटों पर मतदान
मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा सीट।
सुबह 8 से शाम 5 बजे तक इन सीटों पर मतदान
पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा सीट।
7 अनारक्षित, 12 एसटी, 1 एससी
पहले चरण की सीटों में राजनांदगांव, खुज्जी, डोंगरगांव, खैरागढ़, कवर्धा, जगदलपुर व पंडरिया अनारक्षित हैं। एसटी सीटों में कोंटा, कांकेर, भानूप्रतापपुर, कोंडागांव, बस्तर, अंतागढ़, बीजापुर, केशकाल, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा व मोहला- मानपुर हैं। इनमें डोंगरगढ़ ही एकमात्र सीट है, जो एससी के लिए आरक्षित है।
223 उम्मीदवार आजमा रहे अपना भाग्य
पहले चरण के लिए 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिनमें 198 पुरुष और 25 महिला शामिल हैं। सोमवार को दूरस्थ मतदान केंद्रों के मतदान दलों को रवाना किया गया। इनमें कई मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया।
40 लाख 78 हजार मतदाता करेंगे वोटिंग
प्रथम चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता और 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 200 संगवारी मतदान केंद्र हैं, जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी।