महिलाओं को मिलेगा 450 रुपये में गैस सिलेंडर, जानिए पूरी प्रक्रिया
भोपाल। शिवराज सरकार प्रदेश की महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देगी। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री सिलेंडर रिफिलिंग योजना की शुरुआत की है। इस योजना का लाभ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं को दिया जाएगा। साथ ही उज्जवला योजना का लाभ उठा रही महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। इस योजना की शुरुआत 15 सितंबर से हो चुकी है और लाड़ली बहना योजना के पोर्टल पर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।
राज्य सरकार जुटा रही जानकारी
बता दे कि राज्य सरकार आइल कंपनी से महिलाओं के गैस कनेक्शन संबधी जानकारी भी जुटा रही है। जिसे 25 सितंबर को पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा। जहां महिलाएं अपनी जानकारी देख सकेंगी। इसके साथ ही महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए शिकायत निवारण एप्लीकेशन भी तैयार की जा रही है।
किसे मिलेगा योजना का लाभ?
ऐसी महिलाएं जिनके नाम पर पूर्व से गैस कनेक्शन है
उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को भी योजना का लाभ मिलेगा
अनुदान की राशि महिलाओं के खाते में रिफंड करेगी
महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिले, इसके लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार के अनुदान को कम कर शेष राशि महिलाओं के खाते में रिफंड करेगी, साथ ही यदि भविष्य में गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने पर भी महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलता रहेगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ ले रही महिलाओं को अनुदान राशि आइल कंपनी देगी और आइल कंपनी को यह राशि राज्य सरकार देगी।
-महिलाओं को इस योजना का लाभ माह में एक बार गैस रिफिलिंग करने पर दिया जाएगा।
कौन से लगेगे कागज ओर कहां करें आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके लिए महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के पंजीयन केंद्र पर जाना होगा। जहां आनलाइन आवेदन किया जाएगा।
1. एलपीजी कनेक्शन आईडी
2. समग्र आईडी
3. लाड़ली बहना पंजीयन क्रमांक