यूथ कांग्रेस ने घेरा सीएम हाउस, नेताओं को घसीटते हुए ले गई पुलिस
भोपाल। देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ मुध्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पीसीसी से निकलते ही रोक लिया। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने रोका गया। यहां पुलिस—कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास, विधायक जयवर्द्धन सिंह, कुणाल चौधरी समेत कई नेता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का उपयोग किया, जिससे आंदोलनकारी तितर-बितर हो गए। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्द्धन सिंह के कपड़े फट गए।
पुलिस ने भांजी लाठियां, घसीट-घसीट कर बस में बैठाया
प्रदर्शकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भी भांजी। लाठीचार्ज के दौरान कुछ महिला कार्यकर्ता सामने आ गईं। महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। पुलिस ने करीब 300 से 400 कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार भी किया है। सभी कार्यकर्ताओं को रातीबड़ ले जाया गया है। बाद में इन्हें कार्रवाई के बाद छोड़ दिया गया।
सरकार पर बोला हमला
लोकसभा में विपक्ष को बोलने न दिया जाए,विधानसभा 4घंटों में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाए,सड़कों पर आवाज़ उठाएं तो वॉटरकेनन-लाठीचार्ज!कितनी डरी हुई है विश्व की सबसे बड़ी कथित पार्टी व मप्र में खरीदी हुई सरकार के मुखिया?देश-प्रदेश लफ़्फ़ाज़ी-जुमलों से नहीं चलता @OfficeOfKNath pic.twitter.com/919Iuetjbh
— KK Mishra (@KKMishraINC) August 11, 2021
पीसीसी के बाहर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि शिवराज सरकार कांग्रेस के घेराव से डर गई है, इसलिए विधानसभा सत्र समय से पहले ही खत्म कर दिया। मध्यप्रदेश बेरोजगारी में नंबर-1 है। सरकार के मंत्री बंगाल चुनाव में व्यस्त थे और प्रदेश में लोग कोरोना से मर रहे थे। दिल्ली में देश का अन्नदाता 8 महीने से बैठा है, लेकिन मोदी सरकार कुछ नहीं कर रही है। देश में लोग कोरोना से नहीं बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से मरे हैं। लोगों को समय पर ऑक्सीजन, बेड और वेंटिलेटर की सुविधा नहीं मिल पाई।
किसान आत्महत्या, बेरोजगारी में मप्र नंबर वन : कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश किसानों की आत्महत्या, महिला अत्याचार और बेरोजगारी में नंबर-1 है। हमें सिर्फ साढ़े 11 महीने मिले थे। हमने किसानों के कर्जा माफ किया, लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार ने किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं किया। महंगाई और बेरोजगारी से प्रदेश के रहवासी परेशान है, लेकिन सरकार के कानों तक जूं भी नहीं रेंग रही है।
डर गए @ChouhanShivraj ? pic.twitter.com/jzlPw0d6Yi
— Srinivas B V (@srinivasiyc) August 11, 2021
कांग्रेस ने दिखाई ताकत
यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। मप्र कांग्रेस के प्रभारी सीपी मित्तल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, जीतू पटवारी, युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया, विधायक कुणाल चौधरी, विपिन वानखेड़े, आरिफ मसूद, लखन घनघोरिया, गोपाल सिंह डग्गी राजा, संगठन मंत्री राजीव सिंह भी मंच पर मौजूद हैं।
शिवराज सरकार की लाठियों से न डरे है न डरे है, लड़े है और लड़ेंगे.. pic.twitter.com/dYpKO5IVib
— Dr Vikrant Bhuria (@VikrantBhuria) August 11, 2021
विधानसभा स्थगित तो सीएम हाउस घेरा
मालूम हो कि पहले युवा कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की रणनीति बनाई थी। मानसून सत्र 9 से 12 अगस्त तक के लिए बुलाया गया था, लेकिन सत्र 10 अगस्त को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद युवा कांग्रेस ने रणनीति बदलकर सीएम आवास का घेराव करने का ऐलान किया। प्रदर्शन में प्रदेशभर से यूवा कांग्रेस और एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष टीम के साथ भोपाल पहुंचे हैं।
कमलनाथ जी इन सब को लाते कहाँ से है ? ????@OfficeOfKNath @LokendraParasar @rajneesh4n @nisheethsharan pic.twitter.com/gizy9ghe2o
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) August 11, 2021
बैरिकेडि्ंग कर रास्ते रोके, वॉटर कैनन बुलाई
पुलिस ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए राजधानी के 74 बंगला, व्यापमं चौराहा, पांच नंबर और विधानसभा रोड पर बैरिकेड्स लगाए हैं। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वॉटर कैनन का भी प्रयोग किया गया।