kamlesh pandey
छतरपुर। वर्तमान के महावीर इस युग के धर्मप्रवर्तक परमपूज्य आचार्य विद्यासागर जी महाराज ससंघ की भव्य ऐतिहासिक मंगल अगवानी छतरपुर जिले की प्रवेश सीमा गर्रोली में जिला प्रशासन के साथ ही बुन्देलखण्ड के जनप्रतिनिधि तीर्थ कमेटी तथा गणमान्य नागरिकोंं के साथ ही हजारों श्रद्धालु भक्तिभाव के साथ करेंगे।

अजितनाथ जिनालय समिति के मंत्री पत्रकार सनत जैन ने बताया कि आचार्यश्री अतिशय क्षेत्र पपौरा से मंगल विहार करते हुए विश्व प्रसिद्ध अतिशय क्षेत्र खजुराहो की ओर बिहार निरंतर चल रहा है। वर्ष 1981 में पूज्य आचार्य श्री ससंघ के सानिध्य में दिगम्बर अतिशय क्षेत्र खजुराहो में पंच कल्याणक गजरथ महोत्सव सम्पन्न होने के उपरांत 37वर्ष के लम्बे समय बाद खजुराहो की पावनभूमि पर पदार्पण हो रहा है। 8 जुलाई की सुबह 6 बजे छतरपुर जिले की सीमा पर जिला प्रशासन के अलावा हजारों श्रद्धालु भक्तिभाव से अगवानी करते हुए चरणवंदना कर आर्शीवाद प्राप्त करेंगे। जिले की सीमा गर्रोली में आचार्य श्री आगवानी के बाद पदबिहार में हजारों श्रद्धालु सम्मिलित रहेंगे। परमपूज्य आचार्य श्री मंगल के आर्शीवाद से प्राप्त मेला ग्राउण्ड छतरपुर स्थित श्री अजितनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य श्री विद्यासागर जी के महामुनिराज ससंघ के मंगल सानिध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्र. सुनील भैया अनंतपुरा बालों जी के द्वारा कलशारोहण एवं ध्वजारोहण किया जावेगा। इसके बाद आचार्य श्री का पदविहार अतिशय क्षेत्र खजुराहो की ओर होगा। इस भव्य आगवानी में जिले व बुन्देलखण्ड के श्रद्धालुओं से जैन समाज छतरपुर ने अनुरोध किया है कि आप अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आर्शीवाद ग्रहण करें।