Airtel ने लॉन्च किया 419 रुपये का प्रीपेड प्लान, मिलेगा 105 जीबी डेटा

Airtel ने लॉन्च किया 419 रुपये का प्रीपेड प्लान, मिलेगा 105 जीबी डेटा

 
नई दिल्ली 

भारती एयरटेल इन दिनों अपने टैरिफ प्लान्स में बदलाव करने में लगा हुआ है। हाल ही में इस कंपनी ने 549 रुपये और 799 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज पैक अपनी लिस्ट से हटाए, लेकिन अब बीएसएनल ने एक नया प्लान लॉन्च किया है, जिसमें रोजाना 1.4 जीबी डेटा मिलेगा। यह प्रीपेड पैक की सबसे खास बात यह है कि इस पैक को कोई भी एयरटेल कस्टमर देशभर में कहीं भी रीचार्ज कर सकता है। इस प्लान की वैधता 75 दिनों की है। 
419 रुपये के प्लान में मिलने वाले फायदे 
भारती एयरटेल के 419 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 1.4 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस नए प्लान के तहत एयरटेल ने रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की है। इस पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा बिना किसी एफयूपी लिमिट के मिलेगी। 
एयरटेल के 1.4 जीबी डेटा वाले प्रीपेड रीचार्ज पैक्स 
एयरटेल के 5 ऐसे प्रीपेड रीचार्ज पैक्स हैं, जिनमें रोजाना 1.4 जीबी डेटा मिलता है। इनमें 199 रुपये, 399 रुपये, 448 रुपये और 509 रुपये के पैक शामिल हैं। डेटा बेनिफिट के अलावा इन पैक्स में अनिलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (एफयूपी लिमिट के बिना) और वैध समयसीमा के अंदर रोजाना 100 मुफ्त एसएमएस की सुविधा भी मिलती है।