बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 312 अंक उछला और निफ्टी 10460 के पार
बिजनेस डेस्क
शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुला। कारोबार की शुरूआत में आज सेंसेक्स 311.98 अंक यानी 0.91 फीसदी बढ़कर 34,743.95 पर और निफ्टी 81.85 अंक यानी 0.79 फीसदी बढ़कर 10,462.30 पर खुला।
एशियाई बाजारों में तेजी
एशियाई बाजारों में तेजी का माहौल नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई 249 अंक, हैंग सेंग 558 अंक वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 74 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं अमरीकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली है। डाओ जोंस 3 दिनों में 900 अंकों से ज्यादा उछला है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार 1-1.75 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज बढ़त देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.04 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.91 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।