अमरसिंह कुड़ापे की वापस मिली अतिरिक्त दी गई राशि 

अमरसिंह कुड़ापे की वापस मिली अतिरिक्त दी गई राशि 

अमरसिंह कुड़ापे की वापस मिली अतिरिक्त दी गई राशि

काॅग्रेस जनसेवा शिविर के माध्यम से कराई गई वापस

amarsingh-koodapeya-got-back-the-extra-given-amount Syed Sikandar Ali मण्डला - जिला अध्यक्ष संजय सिंह परिहार के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी मण्डला के तत्वाधान में प्रति रविवार को जनसेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर में अमरसिंह कुड़ापे ने आवेदन दिया था कि उनसे म.प्र.वि.वि.कंपनी ने अतिरिक्त राशि ले ली है, जिस पर कार्यवाही करते हुए उन्हें राशि वापस दिलाई गई। आज प्राप्त हुए आवेदन में वृद्धावस्था, निराश्रित, विकलांग पेंशन तथा मकान पट्टा के आवेदन प्राप्त हुए जिनके निराकरण के लिए संबंधित विभागों को पत्र जारी किया गया। जनसेवा शिविर में जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय सिंह परिहार, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत, अदीब गौरी, राजेश कछवाहा, ब्लाॅक अध्यक्ष अमित शुक्ला, महामंत्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, संतोष दुबे, जयंत चैधरी, रवि ठाकुर, पार्षद राजा मरावी, राकेश तिवारी, महेन्द्र चन्द्रौल सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।