लू के मरीजों की अस्पताल में लग रही भरी भीड

भोपाल तेज गर्मी, तपिश और तेज धूप की वजह से शहर के अस्पतालों में हीट स्ट्रोक (लू) के मरीजों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। आलम यह है कि सुबह 9 बजे के बाद से ही शरीर तपा देने वाली गर्मी और शाम के वक्त गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों की हालत बिगाड़ दी है। जिसकी वजह से प्रायवेट क्लीनिक, नर्सिंग होम और सरकार अस्पतालों में हीट स्ट्रोक से पीडि़त मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है।  चिकित्सकों के मुताबिक शहर के प्रमुख सरकारी और प्रायवेट अस्पतालों में 16 फीसदी मरीज हीट स्ट्रोक की समस्या लेकर हर रोज अस्पताल पहुंच रहे हैं। शिशु रोग विशेषज्ञों का कहना है कि हीट स्ट्रोक का ज्यादा असर बच्चों में भी होता है। इन दिनों अस्पताल में हर तीसरा बच्चा हीट स्ट्रोक से पीडि़त होकर आ रहा है। इन बच्चों को तेज बुखार, उल्टी और दस्त की शिकायतें हैं। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि बच्चों को तेज धूप में घर से बाहर न निकलने दें और उन्हें सूती कपड़े ही पहनने के लिए दें और घर में ओआरएस के पैकेट रखें और डॉक्टरों की सलाह के बाद बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाएं।