एक फरार वारंटी और धराया

राकेष यादव छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव:- नगर के वार्ड नम्बर 1 मण्ढई टोला गुरूप्रसाद पिता बसंता उइके उम्र 40 साल फरार वारंटी वर्षाे से पुलिस की गिरफ्त से दुर था। जुन्नारदेव थाना प्रभारी जीएस उईके के निर्देशन में पुलिस ने कई An absent warranty and strike20वर्षो से आई पी सी की धारा 294, 506, 323, 325, 34 के फरार आरोपी गुरुप्रसाद पिता बसंता उईके वार्ड नं. 1 को घेराबंदी कर धरदबोचा। जिस पर 5000 का इनाम घोषित था। इस मुहिम में आरक्षक कमलेश सत्यर्थी, विश्राम, वीरेंद्र, राकेश शामिल थे। पुलिस की इस धरपकड़ मुहिम से अपराधियों में हड़कंप देखी जा रही है।