सभी पंचायतों में उपलब्ध हों मुख्यमंत्री फसल ऋण माफ योजना के आवेदन

सभी पंचायतों में उपलब्ध हों मुख्यमंत्री फसल ऋण माफ योजना के आवेदन

टीएल की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

jp rai टीकमगढ़, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों में लंबित समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि सभी विभागों में समय-सीमा के लंबित प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह में सुनश्चित करायें। श्री सुमन ने निर्देशित किया कि सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री फ सल ऋ ण माफी योजना के आवेदन फ ार्म उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ऋ ण माफ ी योजना के अंतर्गत त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाकर हरे, सफेद और गुलाबी की फीडिंग की जाकर कार्यवाही प्रारंभ की जाये। उन्होंने कहा कि एलडीएम इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की दिशा में अधीनस्थ बैंकों के माध्यम से किसानों की सूची पोर्टल पर दर्ज करायें, जिससे उनके 2 लाख रूपए तक के ऋण निर्धारित समय सीमा में माफ किए जा सकें। इस योजना में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाये। साथ ही उनको प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की जाये। उन्होंने कहा कि खाद की स्थिति पर सतत् निगाह रखी जाये। उन्होंने कहा कि विद्युत कंपनी के अंतर्गत खराब पड़े ट्रांसफार्मर से संबंधित प्रकरण इसी अवधि में निराकृत होने चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व विभाग के अंतर्गत सीमांकन, बटवारा, नामांतरण के प्रकरण अभियान के रूप में निराकृत किए जायें। इस दिशा में सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी गांवों में जाकर प्रकरणों का निराकरण करायें। साथ ही दुर्घटना के प्रकरण भी एक सप्ताह में निराकृत किए जायें। उन्होंने कहा कि राजस्व लोक अदालत का आयोजन 16 फ रवरी को किया जायेगा। इससे पूर्व लोक अदालत के लिए निर्धारित किए गए कार्यक्रम पर कार्यवाही जारी रखी जाये। बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने 26 जनवरी की तैयारियों की समीक्षा भी की एवं संबंधित अधिकारियों से तैयारियों की प्रगति जानी एवं निर्देशित किया कि उन्हें दिए गए दायित्व को समय-सीमा में पूर्ण करें। बैठक में सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।