javed ali
मण्डला - म.प्र. में निरंतर बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है। म.प्र.शासन के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे है, जिससे ये घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है विगत दिवस म.प्र. के मंदसौर जिले में 7 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना हुई। यह बात मंदसौर में हुये रेप कांड के विरोध कैंडल मार्च के बाद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार ने कही।
रविवार की शाम जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार के नेतृत्व में नगर मण्डलम कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश कछवाहा के द्वारा एवं नगर महिला मण्डलम कांग्रेस की अध्यक्ष सुमन श्रीवास की उपस्थिति में व पार्टी के कार्यकत्र्ताओं के द्वारा मण्डला शहर में कांग्रेस कार्यालय से कैंडल मार्च निकालकर विरोध किया गया।
मण्डला विधायक संजीव उइके ने उक्त घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा कि मंदसौर में बच्ची का अपहरण किया गया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया यह बच्ची जीवन के लिये संघर्ष कर रही है।
बच्ची के साथ हुई बर्बरता से व्यथीत है कांग्रेसी। अपने बच्चों की सुरक्षा और गुनहगारों को त्वरित सजा दिलाने के लिये हमें एक राष्ट्र के तौर पर एक साथ आना होगा।
कैंडल मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष संजय सिंह परिहार, विधायक संजीव उइके, राजेन्द्र राजपूत, अमित शुक्ला, दीपेश वाजपेयी, राकेश तिवारी, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, नगर मण्डलम अध्यक्ष मुकेश कछवाहा, नगर मण्डलम मण्डला महिला अध्यक्ष सुमन श्रीवास, इन्द्रा सोनवानी, बेनीश्याम राय, राजेश मिश्रा, जगदीश कुर्राम, सतीश झारिया, मनीष मिश्रा, प्रदेश महासचिव युवक कांग्रेस आशीष जैन, गुलाब उइके, रंजीत उइके, रामसिंह ठाकुर, पार्षद शाका यादव, सरजू तिवारी, संतोष कुशराम, पार्षद राजा मरावी, रामसेवक साहू, बालमुकुंद कार्तिकेय, ढीलनसिंह कुड़ापे, नूरेन मंसूरी, बसोरी मसराम, रमेश मरावी, विनोद कुमार भवेदी, रेखा परते, पवन बैरागी, अंकित तिवारी, आदिल खान, रंजीत डहरिया, श्रीमति गुलाबा पावले, धनिया मरावी, सुंदरी मरावी, संगीता बाई भारतीया, बिरिया बाई भारतीया, रतिया बाई नंदा, चंद्रवति, सविता नंदा, अनिता वरकड़े, माया उईके, कमलेश पावले, विक्रम कुर्राम सहित कार्यकत्र्ता उपस्थित हुये ।