चुनावी समर में अनुकूल नहीं भाजपा के ग्रह
ज्योतिषीय आंकलन में लापरवाही से उठाना पड़ सकता है नुकसान
भोपाल। मप्र में कौन सा दल ताकतवर बनकर जनता के सामने आएगा यह भले ही 28 नवंबर के बाद स्पष्ट होगा, लेकिन ज्योतिषियों का दावा है कि इस चुनावी समर में ग्रह-नक्षत्र भाजपा के लिए अनुकूल नहीं है। आंकलन देश के प्रख्यात ज्योतिष विशेषज्ञ पं. शरद द्विवेदी की इस बात से ही किया जा सकता है कि, कांटे की टक्कर के बीच अंतत: कांग्रेस की जीत सम्भव है।

यहां बता दें कि प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव कराए जाने हैं और कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीते 15 वर्षों से सत्तारूढ़ भाजपा से है। लगातार चौथी बार सरकार बनाने के लिए भाजपा ऐंडी चोटी का न केवल जोर लगाए हुए है बल्कि वह कांग्रेस को मात देने के लिए राजनैतिक हथकंडे भी अपनाने से बाज नहीं आ रही है। ऐसे में सामने आया यह ज्योतषीय गणना भाजपा की चिंता का कारण बन सकती है। जबकि पहली सूची में घोषित 177 प्रत्याशियों के बाद मची भगदड़ देख वह पहले से ही परेशान नजर आ रही है। इसके बाद माना जा रहा है कि बिगड़ी ग्रह दशा कांग्रेस के हौसले बुलंद कर सकती है। ऐसे में प्रथम दृष्टया पं. द्विवेदी की भविष्यवाणी सटीक बैठती दिखाई दे रही है।

क्योंकि 28 नवंबर 2018 वोटिंग के दिन को आधार बनाकर तैयार की गई कुंडली में मौजूद ग्रहों की विवेचना करते हुए उन्होंने बताया है कि कांग्रेस की तुला लग्न की कुंडली मे तृतीय भाव मे बैठा शनि पार्टी में जोश पैदा कर पराक्रम बढ़ाएगा। जबकि दशम भाव का राहु राजनीति में अच्छी सफलता देगा। वहीं दूसरी ओर तुला राशि मे लग्न का स्वामी शुक्र पार्टी की आर्थिक स्थित को मजबूत रखेगा। इसका मतलब धन की कोई कमी नही होगी। चूंकि धन का स्वामी मंगल आय भाव को देख रहा है। इसलिए वह संसाधन जुटाने में मदद भी करेगा। अक्षरश: उन्हीं के शब्दों में ‘अत: इसके अनुसार कांग्रेस इस वर्ष के विधानसभा के चुनाव में हर जगह अच्छी स्थित में रहने की स्थित में है। काटे की टक्कर में अंतत: कांग्रेस की जीत सम्भव है।’
आंकलन के लिए इसे बनाया आधार
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की नाम राशि एक होने के कारण यदि यदि दोनों पार्टी का नाम दूसरे वाक्य से लिया जाए तो कांग्रेस का दूसरा वाक्य "राष्ट्रीय" है उस हिसाब से इस पार्टी की राशि तुला एवं भारतीय जनता पार्टी का दूसरा वाक्य "जनता" अत: इनकी नाम राशि "मकर " माने तो इस वर्ष मध्यप्रदेश में वोटिंग 28 नवम्बर 18 को होगी उस दिन के ग्रहों की स्थित कांग्रेस पार्टी को मजबूत करती है। वही भाजपा को मेहनत अधिक करने के लिए ग्रह संकेत दे रहे है लापरवाही होने का अंदेशा है जिससे पार्टी को नुकसान हो सकता है ।