अमित शाह का राहुल गांधी को खुला चैलेंज, एमपी चुनाव जीतकर बताएं


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक-दूसरे को चैलेंज करने के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ताल ठोककर कूद पड़े हैं. अमित शाह ने राहुल गांधी को मध्य प्रदेश का चुनाव जीतकर दिखाने की खुली चुनौती दी है.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार दोपहर मिशन एमपी के तहत भोपाल पहुंचे. राहुल गांधी के मध्य प्रदेश में इस बार चुनाव जीतने के बयान का जिक्र करते हुए अमित शाह ने तीखे हमले किए.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'राहुल गांधी दूरबीन लेकर ढूंढते हैं फिर भी उन्हें कांग्रेस की जीत कहीं नज़र नहीं आती है. आपको सपने कहां से आते हैं. मध्य प्रदेश तो भाजपा की संगठन का गढ़ है. मध्य प्रदेश के अंदर भाजपा की सरकार अंगद के पैर की तरह है. उसे कोई उखाड़ नहीं सकता है.'

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि राजा-महाराजा को लेकर मैदान में उतरे हैं, डरने की जरूरत नहीं हैं. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एमपी में लड़ाई कॉर्पोरेट घराने और किसानों के बीच की है.