अगले माह खिलाड़ियों के लिये रहेगा तैयार एस्ट्रोटर्फ स्टेडिय : वित्तमंत्री

दमोह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम लगभग साढ़े 5 करोड़ रूपये की लागत से बन रहा है, यहा पर बैठने की भी व्यवस्था है, चेंजिंग रूम हैं और जिम के लिये बंदोवस्त यहां पर किया गया है। मैदान का काम 10 अगस्त तक कम्पलीट हो जाये, एडमिनिट्रेटिव ब्लाक कुछ समय में यह तैयार हो जायेगा तो खेल गतिविधियां प्रारंभ कराई जायेंगीं। यह बात प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत कुमार मलैया ने एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के निरीक्षण दौरान कही। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। वित्तमंत्री जयंत मलैया ने कार्यकारी एजेन्सी से कहा कार्य में गति लायें, उन्होंने दर्शकों के बैठने के लिये बनाई जा रही गैलरी का विस्तार कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा दर्शकों के बैठने के लिये पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिये। यहां पर चल रहे कामों को देखा साथ ही पानी के संबंध में जानकारी ली। कार्यपालन यंत्री पीआईयू व्ही.के.जैन द्वारा बताया गया पर्याप्त व्यवस्था है, पाईपलाइन डालने के बाद परिसर में पेवर ब्लाक लगाये जायेंगे। चल रहे कार्यो के संबंध में पूर्ण जानकारी दी।