कानून व्यवस्था सुधारने भारतीय जनता यूवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
Syed Sikandar Ali
मण्डला - भारतीय जनता यूवा मोर्चा के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन देने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे भाजपा जिला महामंत्री प्रफुल्ल मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश शांती का टापू रहा है परन्तु पिछले तीन महिने से लगातार प्रदेश मे अपराध बढ़ रहे है 12 फरवरी को सतना जिले के चित्रकूट में दो मासूम बालकों श्रेयांश और प्रीयांश का अपहरण करने के बाद निर्दय पूर्ण हत्या कर दी गई। सम्पूर्ण म.प्र. की कानून व्यवस्था अब बद से बदत्तर हो चुकी है। जब से कांग्रेस सरकार म.प्र. में सत्ता पर बैठी है तब से लाॅ एण्ड ऑर्डर आराजकतत्वों के हाथ में चला गया है। मध्यप्रदेश की जनता को पुनः कानून पर भरोसा हो एवं बिगडती हुई कानून व्यवस्था को पुनः सुचारू रूप से स्थापित हो। इसलिए जरुरी है कि कानून व्यवस्था को दुरस्त कर मध्यप्रदेश मे फैले हुये आराजकतत्वो पर कानूनी कार्यवाही की जाए। जिससे भविष्य में कहीं भी सतना जिले जैंसी घटनाऐ न हो। इन्हीं सभी मांगों को लेकर भारतीय जनता यूवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि सोनवानी ने पुलिस अधिक्षक मण्डला को ज्ञापन सौपते हुए कहा की सम्पूण मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था को पुनः स्थापित किया जाए जिससे जनता का कानून के प्रति विश्वास बना रहे। यदि यही बिगडती कनून व्यवस्था रहेगी तो हम ज्ञापन नही उग्र अंदोलन करेगे। इस कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी जिले के महामंत्री प्रफुल्ल मिश्रा, नगर महामंत्री रानू राजपूत, जिले के उपाध्यक्ष अमित शर्मा, नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, हर्षित सोनी, शिवम दिक्षित, ऋष्भ सिंनहा, मयंक तिवारी, हरिशंकर नामदेव, मानस गोयल, संदीप पटैल, उमेश कछवाहा, कपिल सचान, ईमरान रजा, सौरभ कछवाहा, शुभम झरिया, आकाश बर्मन एवं समस्त भारतीय जनता यूवा मोर्चा के कार्यकता उपस्थित रहे।