BJP प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने ली प्रभु शरण, घर में कराया हवन

BJP प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने ली प्रभु शरण, घर में कराया हवन

बिलासपुर
मंगलवार को छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम ने प्रदेश सहित पूरे देश को चौंका कर रख दिया है। बीजेपी के राजनेताओं सहित किसी ने भी यह नहीं सोचा होगा कि भाजपा को इतनी बुरी तरह हार का सामना करना पड़ेगा। 

कल आए परिणामों ने बीजेपी को एक सोचने पर मजबूर कर दिया है शायद यही वजह है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मंगलवार को अपनी जीत की घोषणा हो जाने के बाद तुरंत हवन करवाया। 

प्रदेश अध्यक्ष कौशिक का पूजापाठ और हवन में जुट जाना उनका निजी मामला भी हो सकता है लेकिन प्रदेशाध्यक्ष होते हुए उनके नेतृत्व में मिली शर्मनाक हार भी एक कारण हो सकता है। चुनावी परिणाम आने के तुरंत बाद जब मीडिया उनके आवास पर पहुंची, तो उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से इंकार कर दिया और हवन में लगे रहे।

हालांकि अपनी सीट से शानदार जीत हासिल करने के बाद भी मीडिया के सामने नहीं आना कहीं ना कहीं प्रदेशाध्यक्ष की तकलीफ को दर्शाता है कि वह इस हार से कितने हाहत हुए हैं। आने वाले दिनों में प्रदेश में बुरी तरह हार चुकी भाजपा के लिए खुद को फिर से स्थापित करने की बड़ी चुनौती है और जनता के बीच खो चुके विश्वास को फिर से कायम करना होगा।

बता दें कि प्रदेश की 90 विधानसभा सीट में से कांग्रेस ने 68 पर जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत से प्रदेश में सरकार बना रही है। वहीं बीजेपी मात्र 15 और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी 7 सीट पर ही जीत दर्ज की है।