ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों का रेण्डमाईजेशन

उत्तर बस्तर कांकेर 
मतदाता जगरूकता एवं प्रशिक्षण के लिए आरक्षित किए गयेइलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को मतदान के उपयोग हेतु मतदान केन्द्रों में भेजने के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनों को आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रेक्षकों की उपस्थिति में रेण्डमाईजेशन किया गया। विधानसभा अंतागढ़ के 09 बैलेट यूनिट, भानुप्रतापपुर के 10 बैलेट यूनिट  और कांकेर के 07  बैलेट यूनिट का रेण्डमाईजेशन किया गया। इसी प्रकार कंट्रोल यूनिट अंतागढ़ के 9, भानुप्रतापपुर के 10 और कांकेर के 7 कंट्रोल यूनिट का और अंतागढ़ विधानसभा के 3 वीवीपैट, भानुप्रतापपुर और कांकेर विधानसभा के 5-5 वीवीपैट मशीनों का रेण्डमाईजेशन किया गया।

इस अवसर पर प्रेक्षक अंतागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रेक्षक श्री बी.एच. तलाटी, भानुप्रतापपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रेक्षकश्री सूर्यमणी लालचंद, कांकेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रेक्षक श्री गयाप्रसाद तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रानू साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाश्ंाकर बंदे, जिला पंचायत के सीईओ एवं अंतागढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर एवं भानुप्रतापपुर के रिटर्निंग ऑफिसर श्री एम.आर. चेलक, एस.डी.एम. कांकेर सुश्री भारती चंद्राकर, ईव्हीएम के नोडल अधिकारी श्री चेतन चंद्राकर एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी के श्री संजय सिन्हा और डीआईओ श्री पी.सी. वर्मा उपस्थित थे।