BJP- AIDMK के बीच गठबंधन, BJP 5 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव: तमिलनाडु
नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के लिए तेजी से तैयारियों में लगी बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ साथ नए पार्टियों से भी गठजोड़ करने में लगी हुई है। अपने तमिलनाडु दौरे के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राज्य में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कझगम (एआईएडीएमके) के साथ मिलकर चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने इसमें पीएमके और डीएमडीके जैसे दल को भी शामिल करने की बात कर रही है। बीजेपी तमिलनाडु में पांच सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उल्लेखनीय है तमिलनाडु में कुल 39 सीटें हैं।
अन्नाद्रमुक ने मंगलवार को पट्टाली मक्कल कत्ची (पीएमके) के साथ राजनीतिक गठबंधन की घोषणा करते हुए उसे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सात सीटें दी हैं। मुख्यमंत्री के पलानीसामी की मौजूदगी में यह समझौता हुआ। अन्नाद्रमुक के समन्वयक एवं उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा कि पीएमके को राज्यसभा की भी एक सीट दिए जाने का निर्णय किया गया है।