14 सालों के इंतजार के बाद चांदनी चौक से दूर होगा जाम
नई दिल्ली
चांदनी चौक से ट्रैफिक जाम दूर करने के लिए करीब 14 सालों से लगातार प्लान तैयार किया जा रहा है। कई बार तो डिजाइन भी बन गया था और कार्यों को भी उद्घाटन भी हो चुका था। लेकिन, प्लान कभी सिरे ही नहीं चढ़ा। अब हाई कोर्ट के दबाव के बाद 1 दिसंबर को चांदनी चौक रीडिवेलपमेंट प्लान का काम शुरू हो रहा है। लेकिन, प्रॉजेक्ट कंस्ट्रक्शन वर्क के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन से लोगों को दिक्कतें भी हो सकती हैं।
रोड को किया जाएगा चौड़ा
चांदनी चौक रीडिवेलपमेंट प्रॉजेक्ट के मेंबर और चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के प्रेजिडेंट संजय भार्गव के अनुसार शनिवार से चांदनी चौक रीडिवेलमेंट प्रॉजेक्ट शुरू हो रहा है। इस प्लान के तहत चांदनी चौक में लालकिला से फतेहपुरी मस्जिद तक रोड के सेंट्रल वर्ज को 3.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इतनी चौड़ाई में सेंट्रल वर्ज पर जितने भी बिजली के खंभे हैं, उन्हें बीच में शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा रोड के दोनों तरफ रिक्शा के लिए 5.5 मीटर चौड़ा कैरिजवे बनाया जाएगा।
रोड के दोनों तरफ 13.5 मीटर एरिया पैदल यात्रियों के लिए
पीडब्ल्यूडी ने रीडिवेलपमेंट प्लान के लिए दो विकल्प दिए थे। लेकिन, इसमें दोनों में से इस विकल्प को बेहतर मान कर काम शुरू किया जाएगा। ट्रांसफॉर्मर को सेंट्रल वर्ज में शिफ्ट करने का काम शनिवार से शुरू होगा। बीएसईएस को यह काम 31 मार्च तक पूरा करना होगा। चांदनी चौक रोड के दोनों साइड में अंडर ग्राउंड वॉटर पाइपलाइनों को बीच में शिफ्ट करने का काम दिल्ली जल बोर्ड करेगा। यह काम 15 दिसंबर से शुरू होगा और अगले साल 30 अप्रैल तक पूरा करना होगा। रीडेवलपमेंट प्लान पर करीब 9.5 महीनों में काम पूरा करना होगा। रोड के दोनों तरफ 13.5 मीटर एरिया पैदल यात्रियों के लिए रिजर्व रहेगा।
चांदनी चौक ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान भी तैयार किया गया
ट्रैफिक पुलिस ने चांदनी चौक में ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान भी तैयार किया है। पुलिस ने मीटिंग के दौरान चीफ नोडल अफसर को बताया था कि काम शुरू होने पर दोनों तरफ ट्रैफिक बंद करना संभव नहीं होगा। इसलिए अलग-अलग समय में एक साइड का काम पूरा किया जाए, ताकि लोगों को परेशानी न हो। बीएसईएस 1 दिसंबर से लाल किला के पास काम शुरू करेगा। इस दौरान लालकिला से फतेहपुरी मस्जिद की ओर जाने वाले रास्ते को बंद रखा जाएगा। यह कैरिजवे 1 दिसंबर से 31 मार्च तक बंद रहेगा। इसी तरह से दिल्ली जल बोर्ड पाइप लाइनों का काम 15 दिसंबर से शुरु करेगा। तब, फतेहपुरी मस्जिद से लाल किला तक 30 अप्रैल तक रोड बंद रहेगा।