BRICS के नेताओं से मिले PM मोदी, दिया आतंक के खिलाफ एकजुट होने का संदेश
ब्यूनस आयर्स
जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने अर्जेंटीना की राजधानी ब्यनूस आयर्स पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को BRICS के नेताओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के लिए आतंकवाद और चरमपंथ खतरा है. इसके साथ ही हमें आर्थिक अपराध के मामले में गंभीरता से विचार करते हुए काले धन के खिलाफ मुहिम में एकजुट होना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि जी-20 सम्मेलन एक विकासशील देश में हो रहा है. हमें यूएन समेत सभी अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर विकासशील देशों के मुद्दों को उठाना होगा. इस वजह से आज हम इकट्ठा हुए हैं.
इससे पहले पीएम मोदी ने ‘योग फॉर पीस’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि आपके प्रेम और उत्साह की वजह से मुझे यह महसूस ही नहीं हो रहा कि मैं भारत से बाहर हूं. योग आपके शरीर और दिमाग दोनों को स्वस्थ रखता है. अगर दिमाग शांत होगा तो परिवार, समाज, देश और दुनिया में भी शांति रहेगी. योग स्वास्थ्य, तंदरुस्ती और शांति के लिए भारत की ओर से विश्व को उपहार है. यह तंदरुस्ती और खुशी से हमें जोड़ता है. योग भारत और अर्जेंटीना के बीच वि शाल दूरी को पाट रहा है. यह दोनों देशों और उनके लोगों को जोड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि जहां अर्जेंटीना की भारत की कला, संगीत और नृत्य में गहरी दिलचस्पी है, वहीं हमारे देश में अर्जेटीना के फुटबॉल खिलाड़ियों के लाखों प्रशंसक हैं. माराडोना का नाम हमारी दैनिक बातचीत का हिस्सा बन गया है. यह हमारे लिये गर्व और खुशी की बात है कि अर्जेंटीना जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. वैश्विक अर्थव्यवस्था, सतत विकास, जलवायु परिवर्तन और भगोड़े आर्थिक अपराधियों जैसे मुद्दों पर शिखर सम्मेलन के दौरान चर्चा होगी. ये न सिर्फ भारत और अर्जेंटीना बल्कि समूची दुनिया के हित में है.