लीक हुआ आईटीआई स्टेनो का पेपर, रेडियन्ट कॉलेज का छात्र नकल करते पकड़ा

khemraj mourya शिवपुरी। आईटीआई स्टेनो की हुई परीक्षा में कल एक छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया जिसके मोबाइल में वाट्सएप पर संचालित डिक्टेशन ग्रुप पर पेपर में दी गई डिक्टेशन पेपर से पहले ही आ गई थी जिससे वह नकल कर रहा था। मौके से छात्र को केन्द्राध्यक्ष द्वारा पकडऩे के बाद पुलिस के हवाले कर दिया और उस पर कार्रवाई के लिए एक शिकायती आवेदन कोतवाली पुलिस को दे दिया है। उक्त पकड़ा गया छात्र विक्की रेडियन्ट कॉलेज का है। Caught leaked ITI steno paper, student of radian college जानकारी के अनुसार शनिवार को सिफीनेट कॉलेज पर आखिरी बेच में रेडियन्ट के छात्रों का 100 शब्द प्रति मिनिट की स्पीड का हिन्दी डिक्टेशन का पेपर चल रहा था। उसी समय केन्द्राध्यक्ष सचिन शर्मा ने छात्रों की चैकिंग की तो एक छात्र विक्की नकल करते पकड़ा गया। उक्त छात्र अपने मोबाइल में संचालित वाट्सएप के माध्यम से नकल कर रहा था जिस पर श्री शर्मा ने छात्र से उक्त मोबाइल ले लिया और वाट्सएप ग्रुप की छानबीन की तो उसके मोबाइल में डिक्टेशन ग्रुप के नाम से संचालित ग्रुप में पेपर में आई डिक्टेशन पहले ही मौजूद थी तुरंत ही परीक्षा केन्द्राध्यक्ष ने उक्त युवक को पकड़कर थाने ले गए जहां पुलिस ने उसका मोबाइल जप्त कर लिया और युवक को कोतवाली में बैठा लिया। इस मामले की शिकायत केन्द्राध्यक्ष श्री शर्मा ने लिखित रूप से कोतवाली में दर्ज कराई है। परीक्षा में मोबाइल प्रतिबंधित, फिर कैसे पहुंचा सिफीनेट कॉलेज पर आयोजित आईटीआई हिन्दी स्टेनो की परीक्षा में छात्र के पास से मोबाइल जप्त किया गया है जो कहीं न कहीं परीक्षा प्रबंधन की खामियों को उजागर करता है, क्योंकि परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल पूर्णता प्रतिबंधित रहता है। इसके बावजूद भी परीक्षा कक्ष में छात्र के पास से मोबाइल मिलना परीक्षा केन्द्र पर मौजूद स्टाफ की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करता है।