CG Election: प्रचार के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ में गरजे पीएम मोदी, कही ये बड़ी बात

CG Election: प्रचार के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ में गरजे पीएम मोदी, कही ये बड़ी बात

महासमुंद 

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को प्रचार का अंतिम दिन है. प्रचार के ​अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने खुद पीएम नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस पर कई आरोप भी लगाए. पीएम मोदी ने किसानों के नाम पर कांग्रेस द्वारा घड़ियाली आंसू बहाने की बात कही. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में ​विकास कार्यों का भी जिक्र किया.

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लोक​तंत्र की बात करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी एक ही परिवार से चलती है. कुछ सालों के लिए केसरी जी को अध्यक्ष बनाया गया. फिर उनके साथ क्या किया गया ये पूरा देश जानता है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के नाम पर कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है. उनकी सरकार थी तो किसानों को जेल में बंद ​कर दिया गया. उन्हें पानी नहीं दिया जाता था. रघुनाथन आयोग की सिफारिशें नहीं लागू की गई. हमारी सरकार में किसान भाइयों को हक मिल रहा है. हमने समर्थन मूल्य डेढ़ गुना कर दिया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करने का वादा कांग्रेस कर रही है, जिन राज्यों में ​कांग्रेस की सरकार है, वहां किसानों का कर्ज क्यों माफ नहीं ​किया गया. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या आपको ऐसी सरकार चाहिए, जो आपके पूर्वजों के सपनों को बर्बाद किया.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की चार पीढ़ियों ने देश में राज किया, सरकार में रहते हुए उनका भला हुआ, लेकिन देश का भला नहीं हुआ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य के तमगे से बाहर लाया. 15 साल और मिलेगा तो छत्तीसगढ़ देश का नंबर-1 राज्य होगा.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य के तमगे से बाहर ले आए. 15 साल और मिलेगा तो छत्तीसगढ़ देश का नंबर-1 राज्य होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से क्षमा मांगते हुए कहा कि मुझे आखिरी दौर में आना नहीं चाहिए था. आखिरी दिन में कोई बड़ी रैली करने की सोचता नहीं. उसके बाद भी महासमुंद में इतनी बड़ी रैली हुई कि पंडाल छोटा पड़ गया, हमारी व्यवस्था छोटी पड़ गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जनता की तपस्या बेकार नहीं जाएगी. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर नकेल लगी है.