जशपुर में ठंड की वजह से दो लोगों की मौत!

जशपुर में ठंड की वजह से दो लोगों की मौत!

जशपुर 
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से ठंड से दो लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. हालांकि मौत के असल वजह की किसी तरह की पुष्टी नहीं की गई है. लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक जिले में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड इन लोगों के मौत का कारण बनी. पहला मामला लेदरापाठ गांव का है. गांव में एक पहाड़ी कोरवा महिला की मौत से सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक महिला जिले के सन्ना ग्राम पंचायत के अंतर्गत लेदरापाठ की बताई जा रही. सोमवार देर रात महिला सड़क किनारे ही सो गई थी. मंगलवार सुबह महिला की मौत की खबर ग्रामीणों ने सन्ना थाने में दी.

दूसरा मामला पत्थलगांव इलाके का है. मिली जानकारी के मुताबिक पाकरगांव मार्ग में लाखझार में एफसीआई गोदाम के पास खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिला. युवक आस-पास के लोगों ने युवक का शव देखा और पुलिस को मामले की सूचना दी.  ग्रामीणों के मुताबिक कड़कड़ाती सर्दी में जमीन पर सोने की वजह से युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.