बड़वाह को मुख्यमंत्री ने दी 100 बिस्तरीय नवीन अस्पताल की सौगात

खरगोन, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने रविवार देर रात 10 बजे बड़वाह शहर में बने 100 बिस्तरीय अस्पताल का लोकार्पण किया। कार्यक्रम बड़वाह स्थित कृषि मंडी में संपन्न हुआ। यह नवीन अस्पताल 8 करोड़ 62 लाख रूपए की लागत से बना है। Chief Minister approves the 100-bedded new hospital in Badawahमुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रविवार को ही न सिर्फ लोकार्पण के कार्य किए गए, बल्कि कई विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया। लोकार्पण के विकास कार्यों में 1 करोड़ रूपए की लागत से बनी बड़ेल हाईस्कूल भवन, हमीरपुरा से गंगापुर भोराई को जाने वाली 81.91 लाख रूपए की लागत की सड़क, थरवर से लिंबी 83.21 लाख और ओखला से आक्या को जाने वाली 153.80 लाख रूपए की लागत वाली सड़क का भी लोकार्पण किया गया। इसी तरह मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवीन अस्पताल के लिए 536 लाख रूपए की लागत वाले 38 आवासगृहों के भूमिपूजन, ग्वालू से ओखला के लिए 1431.59 लाख रूपए की लागत की सड़क, ग्वालू से ओखला पर बनने वाले ब्रिज 470.4 लाख, बडूद से देलवाड़ा के लिए 61.3 लाख, खामकी बरूल से कड़की बरूल के लिए 98.89 लाख और कोदवार बुजुर्ग से नागझिरी को जाने वाली 54.88 लाख रूपए की प्रधानमंत्री सड़क का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. विजय शाह, प्रदेश के श्रम एवं कृषि राज्यमंत्री श्री बालकृष्ण पाटीदार, खंडवा सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, खरगोन सांसद श्री सुभाष पटेल, क्षेत्रीय विधायक श्री हितेंद्रसिंह सोलंकी, पूर्व विधायक श्री बाबुलाल महाजन उपस्थित रहे।