शिवराज और कमलनाथ के साथ पुलिस भी एमपी चुनाव के लिए तैयार

भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर शिवराज और कमलनाथ के साथ मध्यप्रदेश पुलिस भी तैयार है. पुलिस ने चुनाव के हर एक मोर्चे को संभालने के अभी से कमर कस ली है.

चुनावी सीजन में बीजेपी और कांग्रेस सक्रिय हो गई है. शिवराज से लेकर कमलनाथ मैदान में उतर गए हैं. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है.

चुनावी दंगल में लॉ एंड आर्डर को कंट्रोल करने के लिए पुलिस नए इक्विपमेंट खरीद रही है. कानून और सुरक्षा व्यवस्थाओं को संभालने का मामला हो या फिर चुनावी साजिशों को भापने का मामला हो, सभी मोर्चों पर पुलिस ने अपनी-अपनी फोर्स को अलर्ट कर दिया है.

हाल ही में हुई 14 हजार पुलिस आरक्षकों की भर्ती को इसी महीने पूरा कर लिया जाएगा. इन सभी नव आरक्षकों की ड्यूटी भी चुनाव के लिए सुनिश्चित कर दी गई है. साथ ही इंटेलिजेंस सिस्टम को अपडेट कर मुखबिरों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. इंटेलिजेंस का हर एक राजनीतिक हलचल पर नजर है.

पुलिस मुख्यालय ने राज्य चुनाव से चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त बजट भी मांगा है. मुख्यालय ने सभी प्रस्ताव सरकार के अनुमोदन के लिए भेज दिए हैं. कई प्रस्तावों पर बजट भी पुलिस को मिल गया है.

पुलिस ने ये तैयारी की है:-

  • मौजूदा पुलिस फोर्स के साथ 14 हजार नव आरक्षकों को चुनावी ड्यूटी में लगाया जाएगा.
  • ट्रेनिंग कर रहे डीएसपी, सब इंस्पेक्टर, हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल से चुनावी ड्यूटी कराई जाएगी.
  • 18 हजार पिस्टल कोलकाता आर्डिनेंस फैक्टरी से खरीदी जा रही.
  • 34 हजार रॉयट ड्रिल इक्विपमेंट की खरीदी की गई.
  • 50 हजार बांस के डंडे भी खरीदे गए.
  • आंसू गैस के गाले के साथ नए वाहनों की खरीदी की जा रही.

पुलिस मुख्यालय ने अपने खेमे से पुराने हथियारों को हटाना शुरू कर दिया है. मुख्यालय ने अपने बेड़े से दस हजार पुरानी राइफल भी जेल विभाग को दी है. गृह विभाग की हरी झंडी के बाद मुख्यालय ने पहले चरण में साढ़े पांच हजार आधुनिक पिस्टल खरीदी गई. अगले चरण में आधुनिक हथियारों में 7.62 एसएलआर, 7.62 एलएमजी, एके 47, 5.56 इंसास रायफल, ग्लास पिस्टल और 9 एमएम पिस्टल खरीदी जा रही है.

मप्र पुलिस 14 करोड़ रुपए से 34 हजार इक्विपमेंट सेट खरीदे हैं. इक्विपमेंट किट में हेलमेट, शील्ड, बॉडी प्रोटक्टर शामिल है. साल 2012 में खरीदे गए 700 इक्विपमेंट नेहरू नगर पुलिस लाइन में हैं. भोपाल पुलिस का 80 फीसदी स्टाफ इनका इस्तेमाल करता है. मार्च के बाद करीब 1500 नए इक्विपमेंट भोपाल पुलिस को भी मिल गए हैं. नई खरीदी से मध्यप्रदेश पुलिस के पास कुल 70 हजार इंक्विपमेंट हो जाएंगे. राजनीतिक पार्टियों के हर एक मूवमेंट पर पुलिस की नजर है. चुनाव के दौरान किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था में चूक न हो, इसके लिए पहले से ही पुलिस ने कमर कसते हुए मैदानी स्तर पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं.