मुख्यमंत्री ने भोरमदेव मंदिर में की पूजा-अर्चना 

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सावन महीने के प्रथम सोमवार को कवर्धा जिले के ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि का आशीर्वाद की कामना की।
Chief Minister worshiped at Bhormadev Templeमुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह, पुत्र श्री अभिषेक सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर हजारो की संख्या में श्रद्धालुजन और कांवरिये मंदिर परिसर में उपस्थित थे। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं पंडरिया विधायक श्री मोतीराम चंद्रवंशी, कवर्धा विधायक श्री अशोक साहू, जिला पंचायत कवर्धा के अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, नगरपालिका परिषद कवर्धा की अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी, भोरमदेव मंदिर तीर्थ प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के सचिव श्री रतन सिंह, राज्य युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष पांडे, भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के अध्यक्ष श्री भेलीराम चंद्रवंशी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाओं के पदाधिकारी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।