पंजाब: नशे की तस्करी पर रोक लगाने की तैयारी, ड्रग तस्करों को होगी फांसी

चंडीगढ़ 
नशे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पंजाब की अमरिंदर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ड्रग तस्करों को फांसी की सजा देने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा है। यदि केन्द्र इस प्रस्ताव को मंजूरी दे देता है तो प्रदेश में नशे का धंधा करने वालों पर कड़ी नकेल कसी जा सकती है। 

पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के सिविल सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। सूबे के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि ड्रग तस्करों ने प्रदेश के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है, इसलिए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उऩ्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य को नशामुक्त बनाने के अपने संकल्प पर अडिग है। आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार ने हथियार का लाइसेंस देने के लिए आवेदक 
गौरतलब है कि पंजाब में ड्रग्स की समस्या बेहद गंभीर है।
 राज्य के युवाओं का एक बड़ा हिस्सा नशे का आदी है। पिछला विधानसभा चुनाव भी इसी मुद्दे पर लड़ा गया था, जिसमें कांग्रेस ने वादा किया था कि वह राज्य को नशामुक्त करेगी।